34.3 C
Indore
Wednesday, April 24, 2024
Home Blog Page 5

लोकतंत्र में कोई शासक नहीं, सब जनता के सेवक : मुख्यमंत्री श्री चौहान

निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा

गंभीर शिकायतों पर कलेक्टर और तहसीलदार को हटाया
प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत
अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे और गड़बड़ी करने वालों को बख्शेंगे नहीं
महाराज खेत सिंह की जयंती पर खंगार समाज के शासकीय सेवकों को मिलेगा ऐच्छिक अवकाश
मुख्यमंत्री श्री चौहान गढ़कुंडार महोत्सव में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लोकतंत्र में कोई शासक नहीं होता सब जनता के सेवक होते हैं। जनता की सेवा ही हमारा धर्म है। महाराजा खेत सिंह बहुत अच्छे शासक थे, निरंतर जन-कल्याण में लगे रहते थे। जनता की अच्छी सेवा हो जनता सुखी रहे और प्रदेश का विकास हो, इसके लिए सबको मिलकर निरंतर कार्य करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवाड़ी जिले में गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंगार समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या पूजन से हुआ। महाराजा खेत सिंह की स्मृति में यह महोत्सव प्रतिवर्ष यहाँ मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुई है। हम प्रदेश में सुशासन स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश में जो अधिकारी, कर्मचारी जनता की बेहतर सेवा करेगा उसे पुरस्कृत और गड़बड़ी करने वालों को दंडित किया जाएगा। एक तरफ जहाँ डिंडोरी जिले में विकास मिश्रा जैसे कलेक्टर हैं जो दिन-रात कार्य करते हैं वही निवाड़ी जिले के कलेक्टर श्री तरूण भटनागर एवं तहसीलदार श्री संदीप शर्मा के विरूद्ध गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई है। अतः निवाड़ी कलेक्टर एवं तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निवाड़ी के समग्र विकास के लिए बहुत छोटा क्षेत्र होने के बावजूद भी उसे जिला बनाया गया। मुझे निवाड़ी प्राणों से प्यारा है। यह राजधानी से दूर का जिला है। कमिश्नर की ड्यूटी है कि यहाँ व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। जिले में जमीनों की गड़बड़ियाँ और प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताएँ आदि की शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को निर्देश दिए कि सभी की जाँच करवाई जाएँ और बेईमानों को दंडित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाराजा खेतसिंह के नाम पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गजानंद मंदिर परिसर का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महाराजा खेतसिंह जयंती पर खंगार समाज के अधिकारियों – कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश दिया जायेगा। खंगार समाज को आगे बढ़ाने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा यह वीरों की भूमि है, जिसे मैं बार-बार प्रणाम करता हूँ। उन्होंने कहा कि गढ़कुंडार महोत्सव लगातार चलेगा। खंगार समाज ने आज पगड़ी पहनाकर मेरा सम्मान किया है, मैं भी समाज के मान और सम्मान का पूरा ध्यान रखूँगा। समाज ने जो मांगें की हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों द्वारा मुझे पहनाये चाँदी के मुकुट से बेटियों की शादी में पैर के बिछुए बनवाकर दिए जायेंगे।

जिले के प्रभारी और लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि गढ़कुंडार क्षेत्र में प्राथमिकता से मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजा खेत सिंह वीर पुरूष है, उनका गौरव पूरे देश में हैं। उनके वंशज देशभक्ति भाव से अपना काम करते रहे। श्री भार्गव ने कहा कि खंगार समाज आगे बढ़े, सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह सम्मेलन और बेहतर और शानदार रहेगा।

विधायक श्री अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन 2006 से मनाया जा रहा है। श्री जैन ने महोत्सव स्थल पर सामुदायिक भवन बनाए जाने सहित अन्य माँगों को विस्तार से रखा तथा उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराये जाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पृथ्वीपुर विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय, खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश खंगार, श्री अखिलेश अयाची, श्री कप्तान सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह,सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी सागर श्री अनुराग, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, देश भर से आए समाज के सदस्य, अधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

मुख्यमंत्री आये और जनता के हाथ में माइक हो, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ: श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री आये और जनता के हाथ में माइक हो, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ: श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री का बेमेतरा विधानसभा के देवरबीजा में भेंट-मुलाकात

हम जनता से सीधे संवाद करते हैं, लोगों को अपनी बात रखने का अवसर मिलता है

मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएं

देवरबीजा में नवीन उप-तहसील की घोषणा

सल्धा में जिला सहकारी बैंक की शाखा स्थापना की घोषणा

देवरबीजा में बनेगा सर्वसुविधायुक्त टाउनहॉल

ग्राम हरदी से लाटा तक 4 कि.मी. सड़क का होगा निर्माण

परपोड़ा हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में और प्राथमिक शाला खम्हरिया एम का पूर्व माध्यमिक शाला में होगा उन्नयन

केशडबरी में धान खरीदी उप केन्द्र स्थापना की घोषणा

ग्राम पंचायत घोटमर्रा में उप स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा विधानसभा के ग्राम देवरबीजा में आयोजित भेंट-मुलाकात में कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं होता था कि मुख्यमंत्री आये और जनता के हाथ में माइक हो। जनता अपनी बात बताती है, हम उनसे बात करते हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। हम जनता से सीधा संवाद करते हैं।

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन ने अनेक योजनाएं बनायी हैं। इनका लाभ लोगों को मिल रहा है कि नहीं यह जानने विधानसभाओं में जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए भेंट-मुलाकात आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्रामीण उन्हें शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभ और अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर अपनी बात रखते हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान भी इस कार्यक्रम में हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं के लाभ पहुंचे। कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचा। कर्ज माफी योजना के बारे में उन्होंने कहा कि जब योजना लागू की तब कुछ किसान जो धान बेच चुके थे, उनके पैसे भी ऋण माफी में वापस कराए। लगभग 12 सौ करोड़ रूपए वापस किए गए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों से कर्ज माफी के बारे में पूछा, लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में हां कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त किसानों को जरूरत के समय में मिलती है, जब खेती, किसानी और त्यौहार के समय सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। इससे किसानों को कभी दिक्कत नहीं होती। चार किश्त में राशि दी जाती है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री की घोषणाएं-

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत देवरबीजा में नवीन उप-तहसील और ग्राम सल्धा में जिला सहकारी बैंक के शाखा स्थापना की घोषणा की। उन्होंने देवरबीजा में सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन (टाउनहॉल), ग्राम हरदी से लाटा तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण, परपोड़ा हाईस्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल में और प्राथमिक शाला खम्हरिया एम के पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन, केशडबरी में धान खरीदी उप-केंद्र और ग्राम पंचायत घोटमर्रा में उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम सल्धा में शिवनाथ नदी में तटबंध निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

वर्मी कम्पोस्ट बेचकर भुनेश्वरी ने ली सेकेण्ड हैण्ड कार-

भेंट-मुलाकात के दौरान सांकरा की श्रीमती भुनेश्वरी ने बताया कि उनका समूह वर्मी खाद बना रहा है। अब तक 5 लाख 38 हजार का वर्मी कम्पोस्ट बेच चुके हैं। समूह के सभी सदस्यों की अच्छी आमदनी हो रही है। भुनेश्वरी ने बताया कि सेकेंड हैंड कार ली है, जिसमें आधा पैसा मैंने और आधा मेरे पति ने लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दोनों ही साझेदारी से परिवार की खुशियां जुटा रहे हैं। केशडबरी गांव के रामखिलावन साहू ने बताया कि मेरे पास ढाई एकड़ जमीन है। 2 लाख 36 हजार रुपये का कर्ज माफ हो गया है। अपने परिवार के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे घर चलाने में बहुत सुविधा हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

गोबर बेचकर खोला फैंसी स्टोर, लगायी राईस मिल –

भारती वर्मा ने बताया कि मैंने गोबर बेचकर फैंसी स्टोर खोला है। साथ ही मिनी राइस मिल भी खोला है, जिससे आमदनी अच्छी हो रही है। मुख्यमंत्री ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि इतना सारा काम कैसे कर लेती हो। चिखली गांव के रामखिलावन वैष्णव ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिला है। अब तक तीन किश्त मिल चुके हैं, योजना से बहुत मदद हो रही है। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के लाभान्वित बलराम पटेल ने बताया नियमित लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूछा पैसा कितना लगता है, इस पर बलराम ने कहा – कि पैसा काबर लगही कका।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में बताया और कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इस योजना में 20 लाख रूपए तक की सहायता दी जाती है, यह बहुत अच्छी योजना है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा तृप्ति राजपूत ने बताया कि मैं देवरबीजा में पढ़ती हूँ। अंग्रेजी में बात करते हुए तृप्ति ने कहा कि हमारे स्कूल में प्रॉपर प्लेग्राउंड है। अच्छी पढ़ाई है। पहले मेरा स्कूल काफी दूर था, अब बहुत अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात में आमजनों से मुलाकात के दौरान स्थानीय व्यक्ति ने अपनी आंख से जुड़ी समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित निर्णय लेते हुए दो लाख रुपए देने की घोषणा की।

चीन नहीं छुपा पाएगा कोरोना का डेटा, स्वास्थ्य मंत्रालय के हाथ लगा फुल प्रूफ सिस्टम

चीन नहीं छुपा पाएगा कोरोना का डेटा, स्वास्थ्य मंत्रालय के हाथ लगा फुल प्रूफ सिस्टम

चीन पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डेटा छुपाने का आरोप हमेशा से लगता आ रहा है, लेकिन भारत ने इसका फुल प्रूफ सिस्टम तैयार कर लिया है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस (सीबीएचआई) की मदद से चीन पर नजर रखी जा रही है.


चीन नहीं छुपा पाएगा कोरोना का डेटा, स्वास्थ्य मंत्रालय के हाथ लगा फुल प्रूफ सिस्टम

चीन की चतुर चाल से पूरी दुनिया वाकिफ है. जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से दुनिया को उसने अंधेरे में रखा है. कोरोना को लेकर डेटा छुपाने का आरोप हमेशा से उसपर लगता आ रहा है, लेकिन भारत ने इसका फुल प्रूफ सिस्टम तैयार कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस (सीबीएचआई) की मदद से चीन पर नजर रखी जा रही है.

क्या है हेल्थ इंटेलिजेंस?

हेल्थ इंटेलिजेंस के माध्यम से किसी भी बीमारी के फैलाव और प्रसार के साथ-साथ उसके रोकथाम के क्या उपाय हो सकते हैं, इसपर नजर रखा जाता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वैसे तो यह काफी पुरानी यूनिट है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने इस डिपार्टमेंट को काफी एक्टिव किया है. सूत्रों की माने तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का मानना है कि किसी भी बीमारी के रोकथाम के लिए सही ग्राउंड रिपोर्ट का होना बेहद जरूरी है, जिसके लिए हेल्थ इंटेलिजेंस एक कारगर हथियार है.
कैसे काम करता है हेल्थ इंटेलिजेंस?

टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल ब्यूरो आफ हेल्थ इंटेलिजेंस में ह्यूमन इनपुट के साथ-साथ कंप्यूटर इनपुट का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इन दोनों इनपुट को मिलाकर एक कॉमन डेटा तैयार किया जाता है, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाती है.
इन देशों पर है नजर

टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में हेल्थ इंटेलिजेंस के माध्यम से चीन, यूरोपीय देश, अमेरिका और भारत के अन्य पड़ोसी देशों पर नजर रखी जा रही है. इसमें चीन के लिए एक अलग से कॉलम बनाया गया है, जिसमें चीन में कोरोना से संबंधित हर इनपुट को प्राथमिकता से दर्शाया जा रहा है.
कूटनीतिक वजहों से रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं

हेल्थ इंटेलिजेंस के माध्यम से कई तरह के डेटा, खासतौर पर चीन का डेटा इकट्ठा किया जा रहा है, जिसके लिए लोकल ह्यूमन इनपुट से लेकर तमाम तरह की जानकारियां जुटाए जा रहे हैं. इसमें सरकार के लिए परेशानी की बात यह है कि इसे कूटनीतिक वजहों से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. इसका इस्तेमाल केवल अपनी जानकारी बढ़ाने और उसके आधार पर रणनीति बनाने के लिए किया जा रहा है.
दिन में तीन रिपोर्ट

हेल्थ इंटेलिजेंस के माध्यम से पूरे 24 घंटे में तीन बार रिपोर्ट तैयार की जाती है. रीयल टाइम डेटा को एनलाइज किया जाता है. सूत्रों की माने तो इसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को दी जाती है.
सोशल और विदेशी मीडिया पर नजर

हेल्थ इंटेलिजेंस का एक बड़ा हथियार सोशल मीडिया भी है. इसके माध्यम से चीन से आ रही विजुअल पर पैनी निगाह रखी जा रही है. विजुअल को फिल्टर करने के बाद ह्यूमन और टेक्निकल यूनिट के माध्यम से इसपर और जानकारी जुटाने का काम शुरू होता है. एकबार जब जानकारी पुख्ता हो जाती है, फिर कहीं जाकर उसके आधार पर आगे का रणनीति तैयार किया जाता है.
नए कलेवर में हेल्थ इंटेलिजेंस यूनिट

टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पूरे हेल्थ इंटेलिजेंस यूनिट में काफी बदलाव किया है और इसे काफी सुदृढ़ और सशक्त बनाया है. मौजूदा समय में केवल कोरोना संबंधित जानकारी को लिए दर्जन भर से अधिक स्टाफ के अतिरिक्त कई जानकारियों के लिए लोगों को आउटसोर्स भी किया गया है.
पहले का सीबीएचआई का काम

(सेन्ट्रल ब्यूरो आफ हेल्थ इंटेलिजेंस) किसी भी जगह पर सीबीएचआई अपने वार्षिक प्रकाशन “नेशनल हेल्थ प्रोफाइल” के माध्यम से स्वास्थ्य सांख्यिकी को बनाए रखने और प्रसारित करने के लिए विभिन्न संचारी और गैर-संचारी रोगों, स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव संसाधन और विभिन्न सरकारी संगठनों / विभागों से स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर प्राथमिक और द्वितीयक डेटा एकत्र करता है. 6 प्रमुख संकेतकों के तहत प्रासंगिक स्वास्थ्य जानकारी जुटाया जाता था, जिसमें जनसांख्यिकीय, सामाजिक-आर्थिक, स्वास्थ्य की स्थिति, स्वास्थ्य वित्त, स्वास्थ्य अवसंरचना और मानव संसाधन शामिल है.

जानकारी जो सरकार के लिए बेहद जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को जानकारी मिली है कि चीन से नया म्यूटेट किया एक वायरस 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है. एक बार वायरस शरीर में घुसने के बाद कितने दिनों में अपना असर दिखाने लगता है, इसपर भी प्रयोग किया जा रहा है. मसलन यह डेल्टा से कितना अलग है. इस वायरस को फिलहाल आइसोलेट किया जा रहा है और उसपर हमारे वैक्सीन कितने कारगर हैं, साथ ही दवाएं कितनी असरदार है, इसपर प्रयोग चल रहा है.

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पर्यावरण बचाओ-जीवन बढ़ाओ अभियान चलाने वाले शिक्षक श्री शंकर निराला ने किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पर्यावरण बचाओ-जीवन बढ़ाओ अभियान चलाने वाले शिक्षक श्री शंकर निराला ने किया पौध-रोपण

पिथोदिया, अशोक और गुलमोहर के पौधे रोपे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में पिथोदिया, अशोक और गुलमोहर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सिवनी में “पर्यावरण बचाओ-जीवन बढ़ाओ” अभियान चलाने वाले शिक्षक श्री शंकर निराला तथा उनके साथियों ने पौध-रोपण किया। सिवनी से आई सुश्री नंदिनी उईके, सुमन, गीतेश्वरी, ऋचा और सीमा ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ डॉ. सौरभ जैन ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। श्री अक्षत जैन और श्री विनय शर्मा साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री विक्रांत सिंह ने अपने पुत्र श्री पृथ्वीराज सिंह के प्रथम जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक पृथ्वीराज को दुलार करते हुए परिवार को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दी। पौध-रोपण में श्री सचिन साहनी, सुश्री पूजा साहनी एवं श्री जितेन्द्र वर्मा साथ थे।

देवरबीजा कॉलेज का नामकरण शंकराचार्य के नाम से होगा: मुख्यमंत्री

देवरबीजा कॉलेज का नामकरण शंकराचार्य के नाम से होगा: मुख्यमंत्री

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

बेमेतरा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट-मुलाकात

भेंट-मुलाकातभेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज बेमेतरा में विभिन्न समाज और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट-मुलाकात के दौरान ब्राम्हण समाज ने गौ रक्षा के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज के लोगों की वैदिक केन्द्र और धार्मिक वाचनालय की मांग पर मुख्यमंत्री ने ई-वाचनालय खोलने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरबीजा कॉलेज का नामकरण शंकराचार्य के नाम से होगा।

भेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक-एक कर सभी समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही उनसे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों की मांग पर साहू समाज को भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ गौर ब्राम्हण समाज के भवन के उन्नयन के लिए 10 लाख रूपए, गोस्वामी समाज को पेडेटराई में जिला स्तरीय भवन के लिए 20 लाख रूपए, साहू समाज के लिए बेमेतरा में भवन हेतु 20 लाख रूपए, राजस्थानी गौर समाज को भवन जीर्णोंद्धार के लिए 10 लाख रूपए और वाद्ययंत्र के लिए 2 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

भेंट-मुलाकात

छत्तीसगढ़ गौर ब्राम्हण समाज ने जन्माष्टमी पर मांस-मदिरा बंद करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी नगर पंचायत में कृष्ण कुंज भी बनाया जा रहा है। आदिवासी गोड़ समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बेमेतरा में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की मांग पर मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी। धोबी समाज और देवांगन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में भवन के लिए 20 लाख रूपए की राशि देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।  इसी प्रकार मानिकपुरी पनिका समाज ने पूर्व में साजा और मुसवाडीह में भवन के लिए 20 लाख रूपए और कलार समाज ने भी 20 लाख रूपए देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुस्लिम समाज द्वारा जमीन की मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने नगर झेरिया समाज को जमीन आबंटन करने कहा। इसी प्रकार सेन समाज ने निर्माणाधीन भवन में आहता निर्माण के लिए राशि की मांग पर मुख्यमंत्री ने पहले भवन निर्माण का कार्य पूरा करने की बात कही।

भेंट-मुलाकात

मुख्यमंत्री ने ग्राम दोकला में अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेहर समाज द्वारा चर्म शिल्प बोर्ड बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने देवांगन समाज के प्रतिनिधियों को समाज के युवाओं को रीपा में कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों के आग्रह पर ग्राम रामपुर (भाड़) में बिजली विद्युत विस्तार का आश्वासन दिया। महारा समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए अंग्रेजी में जाति का उल्लेख करने की बात कही। दिव्यांगजनों द्वारा भवन लोन और अनुदान राशि बढ़ाने की मांग पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने वैष्णव समाज, ठेठवार समाज, गुप्ता समाज, गंधर्व समाज, झेरिया गडरिया समाज द्वारा जमीन और भवन के लिए राशि की मांग पर सुझाव दिया कि पहले जमीन समाज के नाम करें उसके बाद प्रक्रिया अनुसार राशि मंजूर की जाएगी।

कंबोडिया के होटल ग्रांड डायमंड सिटी में भयानक आग, 10 की मौत, 30 घायल

कंबोडिया के होटल ग्रांड डायमंड सिटी में भयानक आग, 10 की मौत, 30 घायल
आग लगने के इस गंभीर हादसे में होटल का भी बड़ा नुकसान हुआ है. फायरफाइटर्स ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और होटल रूम की तलाशी की जा रही है.


कंबोडिया के होटल ग्रांड डायमंड सिटी में भयानक आग, 10 की मौत, 30 घायल

कंबोडिया में एक होटल में भयानक आग लग गई है, जहां 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि होटल कैसीनो ग्रैंड डायमंड सिटी में लगी आग में 30 लोग घायल भी हुए हैं, जहां 50 से ज्यादा लोग फंस गए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें किस तरह आसमान में उठ रही है. आग लगने की इस गंभीर हादसे में होटल का भी बड़ा नुकसान हुआ है. फायरफाइटर्स ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है और होटल रूम की तलाशी की जा रही है. आग कैसे लगी, इसका अबतक कुछ पता नहीं चला है लेकिन स्थानीय अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार सुबह 8 बजे तक 53 लोगों को बचाया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा जा सकता है कि आग ने होटल को किस तरह अपनी चपेट में ले लिया. कुछ वीडियो क्लिप में तो होटल के भीतर से लोगों को जान बचाने के लिए बाहर कूदते भी देखा जा सकता है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि आग लगने के समय कैसीनो के अंदर कई विदेशी नागरिक भी मौजूद थे. रिपोर्ट में थाई विदेश मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वे स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक,घायलों को थाईलैंड के सा केओ प्रांत के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.
आसमान में उठती आग की लपटें

पहली मंजिल पर लगी आग, तेजी से फैली

थाई रेस्क्यू ग्रुप रुआमकटान्यू फाउंडेशन के एक कर्मचारी ने कहा कि आग पहली मंजिल पर शुरू हुई थी, लेकिन तेजी से कालीनों के साथ फैल गई, और बहुमंजिला इमारत तक फैल गई. ग्रैंड डायमंड सिटी थाई-कंबोडियन सीमा के साथ कई कैसीनो-होटलों में से एक है. स्थानीय पुलिस कमिश्नर मेजर जनरल सिथी लोह ने शुरुआती जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हो गए हैं.उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.

चीन में एक नहीं 4 वैरिएंट मचा रहे तबाही, कोरोना वायरस पर बड़ा खुलासा

चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने पूरी दुनिया को टेंशन में ला दिया है. कोरोना को लेकर खुलकर जानकारी भी नहीं दी जा रही, लेकिन वहां से आ रही तस्वीरें इसकी भयावहता को बताते हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि चीन में कोरोना फैलने की वजह एक नहीं 4 वैरिएंट जिम्मेदार हैं.


चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने दुनिया की बढ़ाई टेंशन

चीन में जिस तेजी से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है. देश के करीब-करीब सभी राज्यों में कोरोना को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही सभी लोगों से कोरोना संयमित व्यवहार का पालन करने को कहा जा रहा है. इस बीच केंद्र के कोविड पैनल के प्रमुख एनके अरोड़ा ने आज कहा कि चीन में कोरोना के ताजा प्रकोप से घबराने की जरूरत नहीं है. वहां पर वायरस के एक नहीं बल्कि 4 वैरिएंट हैं जिनकी वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

एनके अरोड़ा ने चीन में कोरोना को लेकर बने भयावह स्थिति के बीच कहा कि भारत महज “एहतियात” के तौर तैयारी कर रहा है क्योंकि चीन से खुलकर और जल्द सूचनाएं नहीं आ पा रही हैं. हालांकि, यह भी स्पष्ट है कि चीन का प्रकोप वायरस के कॉकटेल के कारण है, जो स्थानीय महामारी विज्ञान (local epidemiology) के कारण अलग व्यवहार करते हैं.
BN-BQ वैरिएंट के मामले सबसे ज्यादाः अरोड़ा

उन्होंने कहा, “BF.7 वैरिएंट 15 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है. जबकि सबसे ज्यादा मामले यानी 50 प्रतिशत बीएन और बीक्यू सीरीज से हैं, और एसवीवी वैरिएंट से महज 10-15 प्रतिशत ही केस हैं.

उनका कहना है, “यही वह चीज है जहां भारत को इससे लाभ मिलता है क्योंकि यहां पर “हाइब्रिड इम्युनिटी” मजबूत हो चुकी है. यहां पर हुए वैक्सीनेशन और देश में कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हुए जिससे इम्युनिटी का बढ़िया संयोजन हो गया है.”
भारतीयों इम्युनिटी हुई मजबूतः अरोड़ा

अरोड़ा ने एक खास बातचीत में एनडीटीवी से कहा, “चीन में वे इस मामले में कमजोर हैं. वे पहले वायरस के संपर्क में नहीं आए, और उन्हें जो वैक्सीन दी गई है वह भी शायद कम प्रभावी है. मुझे आपको बताना चाहिए कि उनमें से अधिकांश को तीन से चार डोज दी गई थीं.” “इसकी तुलना में, 97 प्रतिशत भारतीयों को वैक्सीन की दो डोज मिलीं, कई लोगों को एक से अधिक बार कोरोना का संक्रमण हुआ. यहां तक कि बच्चे भी सुरक्षित हैं क्योंकि 12 साल से कम उम्र के कम से कम 96 फीसदी बच्चे कोविड के संपर्क में आ चुके हैं.”

एनके अरोड़ा ने कहा कि देश में अभी जो प्रतिक्रिया हो रही है, वह “पूर्वव्यापी और अति सक्रिय प्रतिक्रिया है, क्योंकि चीन की मौजूदा स्थिति को लेकर कुछ भी साफ नहीं है. वहां पर कोरोना केसेज की संख्या, मामलों की गंभीरता, वहां पर वैक्सीनेशन की स्थिति और फिर तरह-तरह के वेरिएंट चल रहे हैं, इनको लेकर स्थिति साफ नहीं है.”

द.अफ्रीकी गेंदबाजों ने ग्रीन की उंगली तोड़ने के बाद स्टार्क का फोड़ा हेलमेट

द.अफ्रीकी गेंदबाजों ने ग्रीन की उंगली तोड़ने के बाद स्टार्क का फोड़ा हेलमेट
AUS vs SA: मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित की. साउथ अफ्रीका पर 386 रनों की लीड मिली.

एक ओर जहां मेलबर्न की पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रनों को तरस गए वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने उसी 22 गज की पट्टी पर 575 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. वैसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर भारी जरूर पड़े लेकिन उन्हें कुछ नुकसान भी झेलना पड़ा. जैसे खेल के दूसरे दिन कैमरन ग्रीन उंगली पर चोट खा बैठे और खेल के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क का हेलमेट गेंद लगने से टूट गया.

मिचेल स्टार्क के हेलमेट पर गेंद ऑस्ट्रेलियाई पारी के 145वें ओवर में लगी. मार्को यानसन ने शॉर्ट गेंद फेंकी और वो सीधे स्टार्क के हेलमेट पर जाकर लगी. गेंद लगते ही हेलमेट का एक हिस्सा टूट गया. गनीमत की बात ये रही कि स्टार्क को कुछ नहीं हुआ और वो हंसते हुए नजर आए.
ग्रीन को भी लगी थी चोट

बता दें कैमरन ग्रीन को भी एनरिक नॉर्खिया की शॉर्ट गेंद पर चोट लगी थी. गेंद उनके ग्लव्ज़ पर काफी तेज लगी और उसके बाद उनकी उंगली से खून निकलने लगा. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद अब वो इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. बता दें वो पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फिर मैदान पर उतरे और इस ऑलराउंडर ने शानदार अर्धशतक लगाया. इससे पहले वो पहली पारी में पांच विकेट लेने में भी कामयाब रहे.
कैरी ने ठोका शानदार शतक

बता दें खेल के तीसरे दिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कमाल पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार शतक ठोका. उनके बल्ले से 111 रन निकले. ये उनका पहला टेस्ट शतक है. उनसे पहले डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने का कारनामा किया. स्टीव स्मिथ ने 85 और ट्रेविस हेड ने 51 रनों की पारी खेली.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. इस गेंदबाज ने 28 ओवर में 144 रन लुटा दिए. उनके खाते में दो विकेट आए. केशव महाराज ने 135 रन दे दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं लगी. नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए

70 छक्के उड़ाने वाले ने 70 गेंदों पर खत्म किया T20 मैच, IPL में कीमत बस 1.5 करोड़

70 छक्के उड़ाने वाले ने 70 गेंदों पर खत्म किया T20 मैच, IPL में कीमत बस 1.5 करोड़
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेढ़ करोड़ की बेस प्राइस पर उसे खरीदा था. फिलहाल, IPL 2023 से उस खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है


एलेक्स हेल्स ने 36 गेंदों पर जड़े 59 रन, 10 विकेट से जिताया मैच

क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट में उसका नाम ही काफी है. इंग्लैंड के उस बल्लेबाज ने दुनिया के तकरीबन हर लीग में अपना जलवा बिखेरा है. उसके बल्ले की ताजा ताजा चमक ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में देखने को मिली है, जहां उसने सिर्फ 11.4 ओवरों में यानी कि 70 गेंदों पर मैच खत्म किया है. 70 गेंदों पर जीत दिलाने वाला ये वो बल्लेबाज है जिसके नाम पर टी20 इंटरनेशनल में 70 छक्के दर्ज हैं. बावजूद इसके IPL में उसकी कीमत बस डेढ़ करोड़ रुपये है. हम बात कर रहे हैं एलेक्स हेल्स की.

बिग बैश लीग में 27 दिसंबर को ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला खेला गया. हेल्स इस मुकाबले में सिडनी थंडर का हिस्सा थे, जिन्होंने ओपन करते हुए अपनी टीम की जीत की हाहाकारी स्क्रिप्ट लिखी. वो जैसे आए वैसे ही गए और साथ में मैदान से अपनी टीम की जीत चुराकर ले गए.
11.4 ओवरों में टारगेट चेज

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी ब्रिसबेन हीट ने की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाए. सिडनी थंडर को जीत के लिए 122 रन का लक्ष्य मिला. ये रन उनसे 20 ओवर में बनाने थे. लेकिन हेल्स के तूफान के चलते ये टारगेट केवल 11.4 ओवरों में ही चेज हो गया. हेल्स को अपने काम में साथी बल्लेबाज मैथ्यू गाइक्स का भी साथ मिला.
हेल्स को मिला ओपनिंग पार्टनर का साथ, 10 विकेट से जीत

दोनों ने अपनी टीम को कोई नुकसान दिए बगैर ही लक्ष्य को भेद दिया. सिडनी थंडर ने मुकाबला 10 विकेट के बड़े अंतर से जीता. एलेक्स हेल्स 52 मिनट में 36 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. 163.88 की स्ट्राइक से खेली पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए. हेल्स के अलावा मैथ्यू गाइक्स ने भी 52 मिनट में 34 गेंदों पर 56 रन जड़े. उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मैथ्यू गाइक्स को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

मेरी दादी को पहले गूंगी गुड़िया बुलाते थे लोग, खुद को ‘पप्पू’ बुलाए जाने पर बोले राहुल गांधी

मेरी दादी को पहले गूंगी गुड़िया बुलाते थे लोग, खुद को ‘पप्पू’ बुलाए जाने पर बोले राहुल गांधी
खुद को पप्पू कहे जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “मुझे इसकी परवाह नहीं है. आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं. मुझे इस ध्यान देने की जरूरत नहीं है.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें ‘पप्पू’ कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह उनके प्रचार अभियान (Propaganda Campaign) का हिस्सा है. राहुल ने ‘द बॉम्बे जर्नी’ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “यह उनके मन में है. यह उनके दिल में डर दिखाता है.” यह इंटरव्यू भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तब लिया गया था जब यह मुंबई में थी. अभी फिलहाल यात्रा रूकी हुई है और 3 जनवरी को यह फिर से शुरू होगी. राहुल की अगुवाई में यह यात्रा 3 जनवरी को कश्मीरी गेट के निकट से होते हुए गाजियाबाद के लोनी पहुंचेगी.

राहुल गांधी ने इंटरव्यू में कहा, “मैं सभी तरह के नाम-पुकार (name-calling) का स्वागत करता हूं, मुझे अच्छा लग रहा है, कृपया मेरा और नाम लें.” विपक्षी दल खासकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी पर हमला करने के लिए ‘पप्पू’ नाम का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “उन्हें आयरन लेडी कहने से पहले गूंगी गुड़िया कहा जाता था. वही लोग जो मुझ पर 24 घंटे हमला किया करते हैं, उनको गूंगी गुड़िया कहा करते थे. और अचानक गूंगी गुड़िया आयरन लेडी बन गई. वह हमेशा से आयरन लेडी रही हैं.”
इंदिरा मेरी दूसरी मांः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “मुझे इसकी परवाह नहीं है. आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं. मुझे इस ध्यान देने की जरूरत नहीं है.” इंदिरा गांधी को लेकर राहुल ने कहा, “वह मेरे जीवन का प्यार थी. मेरी दूसरी मां.”

राहुल गांधी ने कहा, “क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला उनके (इंदिरा गांधी) गुणों के साथ जीवन में बस जाए?” उन्होंने कहा, “यह एक दिलचस्प सवाल है. मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है.”

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा करीब एक हफ्ते के विश्राम के बाद आगामी 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश पहुंचेगी और फिर 3 दिनों तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से होते हुए 6 जनवरी को हरियाणा के पानीपत में दाखिल होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा 12 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी जहां से उसे फिर जम्मू-कश्मीर जाना है.

राहुल गांधी की अगुवाई में यह यात्रा 3 जनवरी को सुबह कश्मीरी गेट के निकट से होते हुए गाजियाबाद के लोनी पहुंचेगी और इस तरह से वह देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. भारत जोड़ो यात्रा 3 से 5 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी जिस दौरान राहुल गांधी और अन्य भारत यात्री गाजियाबाद, बागपत, शामली एवं कैराना में पदयात्रा करेंगे. इसके बाद वे हरियाणा के पानीपत में दाखिल होंगे.
J&K में यात्रा में शामिल होंगे अब्दुल्ला और महबूबा

भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को राजधानी दिल्ली पहुंची और अगले साल 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर उत्तर में अपनी शेष यात्रा पूरा करेगी. जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल होंगे.

राहुल गांधी अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल ही में हुए झड़प को लेकर दिए अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं.

एम्स के बाद हैकर्स की रेलवे सर्वर में सेंध, 3 करोड़ पैसेंजर्स का डाटा चोरी

एम्स के बाद हैकर्स की रेलवे सर्वर में सेंध, 3 करोड़ पैसेंजर्स का डाटा चोरी

RBI का कहना है कि डिजिटल सर्विसेज के जरिए अनजाने में हुए ट्रांजेक्शन के मामले में पीड़ित व्यक्ति को पहले इस्तेमाल की गए पेमेंट सिस्टम में शिकायत दर्ज करनी चाहिए.

: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर डाटा चोरी होने के प्रयास के बाद में संभावित डाटा ब्रीच की रिपोर्ट सामने आ रही है. वैसे रेलवे या किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने रेलवे टिकट बुक कराने वाले 3 करोड़ लोगों का डाटा चुरा लिया है. इसमें व्यक्तिगत जानकारी जिसमें ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, उम्र और लिंग शामिल है.

3 करोड़ पैसेंजर्स का डाटा चोरी

रिपोर्ट के अनुसार एक हैकर फोरम ने 27 दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया था. हैकर फोरम की असली पहचान सामने नहीं आई है लेकिन इसे ‘शैडो हैकर’ के नाम से जाना जाता है. आरोप है कि वह हैकर फोरम 3 करोड़ पैसेंजर्स के इस डाटा को डार्क वेब पर बेच रहा है. हैकर ग्रुप ने कहा कि उसके पास भारतीय रेलवे में टिकट बुक कराने वाले तीन करोड़ लोगों के ईमेल और मोबाइल नंबर समेत कई निजी जानकारियां हैं. हैकर ग्रुप ने यह भी दावा किया कि उसने कई सरकारी विभागों के आधिकारिक ईमेल अकाउंट्स को भी चुराया है.

ये एजेंसी कर रही हैं जांच
इससे पहले, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि एम्स दिल्ली के सर्वर पर रैनसमवेयर हमला एक साजिश है और महत्वपूर्ण ताकतों द्वारा इसकी योजना बनाई गई है. रैंसमवेयर हमले में, साइबर अपराधी डेाटा या डिवाइस तक पहुंच को लॉक कर देते हैं और वांछित फिरौती का भुगतान करने के बाद इसे अनलॉक करने का वादा करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, दिल्ली साइबर क्राइम स्पेशल सेल, इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी, नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के भीतर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम आदि साइबर हमले की जांच कर रहे हैं.

पिंक ड्रेस में अलाया के सेंसुअस अंदाज पर हो जाएंगे फिदा

Alaya Furniturewala Photos: एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर रही हैं. अलाया एफ ने पिंक ड्रेस में अपनी बोल्ड फोटो शेयर की हैं. अलाया की इन पिक्चर्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. देखिए फोटो

एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस की वजह से खबरों में रहती हैं. अब अलाया ने पिंक ड्रेस में अपनी बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

अलाया ने इन पिक्चर्स में पिंक कलर की लॉन्ग कट वाली ड्रेस पहनी है. वो क्रॉस लेग्स में एक चेयर पर बैठी हैं, जिसमें उनका कमाल का हुस्न दिख रहा है.

अलाया एफ ने इन फोटोज को अपनी बालकनी में शूट करवाया है. हुस्न की अदाओं का जलवा बिखेरती अलाया से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

अलाया ने अपनी ड्रेस के साथ ग्लोसी सटल मेकअप और न्यूड लिपशेड चुना है. सेक्सी लुक को कंपलीट करने के लिए बालों को हल्का कर्ल किया हुआ है.

बेबी पिंक रफल ड्रेस में अलाया का सेंसुअस अंदाज दिख रहा है. अलाया की इन पिक्चर्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अलाया की अदाएं देखकर फैंस आहें भर रहे हैं.

अलाया की इन पिक्चर्स पर सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है- मेरा पसंदीदा रंग. लुकिंग स्टनिंग. माशा अल्लाह.

अलाया फर्नीचरवाला ने सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हाल ही में एक्ट्रेस को कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘फ्रेडी’ में देखा गया था.

अलाया एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं. अलाया अक्सर अपने बोल्ड फोटो और वीडियो इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं. इससे पहले अलाया ने पूल किनारे बिकिनी पहने फोटो शेयर की थीं.

तुनिषा की मौत को लेकर बड़ा दावा, चाचा ने कहा- ‘100 परसेंट लव जिहाद का मामला है’

तुनिषा की मौत को लेकर बड़ा दावा, चाचा ने कहा- ‘100 परसेंट लव जिहाद का मामला है’

Tunisha Sharma Suicide: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक्ट्रेस के चाचा ने दावा किया है कि तुनिषा की मौत लव जिहाद की वजह से हुई है. जिसकी पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिए.

Tunisha Sharma Death Case: ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ टीवी सीरियल की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से हर कोई सन्न है. 20 साल की एक्ट्रेस के यूं अचानक सुसाइड करने के बाद से इस मामले में कई तरह के एंगल सामने आ रहे हैं. तुनिषा का परिवार लगातार इंसाफ की मांग कर रहा है. तुनिषा सुसाइड केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पुलिस को इस मामले में लव जिहाद एंगल से अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए. तुनिषा के अंकल का दावा है कि तुनिषा की मौत लव जिहाद की वजह से हुई है. तुनिषा सुसाइड मामले में पुलिस ने उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को हिरासत में ले रखा है.
तुनिषा के अंकल ने बताया ‘लव-जिहाद का मामला’

तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में अब तुनिषा के चाचा पवन शर्मा का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि- ‘मेरा ऐसा मानना है कि ये 100 परसेंट लव जिहाद का मामला है. मैं चाहता हूं कि पुलिस इसकी स्पेशल तरीके से जांच करे’. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में हर अलग से केस की पूरी छानबीन करनी चाहिए. हम नहीं जानते कि ये सुसाइड या कुछ और है. हमारे पास कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है.’
पुलिस को लेकर उठाए सवाल

तुनिषा का परिवार लगातार इंसाफ की मांग कर रहा है. परिवार का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जानी चाहिए. वहीं तुनिषा के चाचा ने पुलिस को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि- ‘पुलिस प्रशासन इस मामले को आत्महत्या करार दे रहा है, पुलिस को पहले इस मामले की पूरी जांच करनी चाहिए, उसके बाद इसे सुसाइड या फिर कुछ कहना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस ने अब तक हमारे परिवार में से किसी का भी बयान नहीं लिया है.

पुलिस खारिज कर चुकी है लव जिहाद का एंगल

आपको बता दें पुलिस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में लगातार जांच कर रही है. पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को हिरासत में ले रखा है. पुलिस शीजान से लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि जांच के बाद पुलिस के एक अधिकार ने बताया था कि- तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में लव जिहाद का कोई भी एंगल नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मौत फांसी लगाने की वजह से हुई है.

Corona in China: चीन में बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाने की तत्‍परता लेकिन अधिकांश अनिच्‍छुक

Corona in China: स्वास्थ्य आयोग ने इस महीने केवल छह COVID-19 मृत्यु दर्ज की है, जिससे देश का आधिकारिक टोल 5,241 हो गया है।

Corona in China: चीन में इस समय कोरोनावायरस ने कहर बरपाया हुआ है। यहां हालात बेकाबू हैं और सरकार के प्रति भी जनता में बहुत आक्रोश है। संक्रमण से निपटने के लिए अब चीन के अधिकारी घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए जतन कर रहे हैं लेकिन अधिकांश लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने वृद्ध नागरिकों की टीकाकरण दर बढ़ाने के लिए गत 29 नवंबर को एक अभियान की घोषणा की थी। यह स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि स्वास्थ्य देखभाल संकट से बचने के लिए महत्वपूर्ण है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सामने दुनिया के सबसे कड़े एंटीवायरस प्रतिबंधों में से सबसे बड़ी बाधा भी है।

चीन में 1 से 2 मिलियन मौतों का अनुमान

चीन ने “ज़ीरो-कोविड” रणनीति के साथ दो साल तक मामलों की संख्या को कम रखा, जिसने शहरों को अलग-थलग कर दिया और लाखों लोगों को उनके घरों तक सीमित कर दिया। स्वास्थ्य आयोग ने इस महीने केवल छह COVID-19 मृत्यु दर्ज की है, जिससे देश में मृत्‍यु संख्‍या 5,241 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा कि चीन अपने आधिकारिक COVID-19 टोल में केवल निमोनिया या श्वसन संबंधी समस्‍या से होने वाली मौतों को गिनता है। अब विशेषज्ञों ने 2023 के अंत तक चीन में 1 से 2 मिलियन मौतों का अनुमान लगाया है।

टीकाकरण की संख्‍या दोगुनी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 23 दिसंबर को घोषणा की कि देश भर में प्रतिदिन टीकाकरण किए जाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर 3.5 मिलियन हो गई है। लेकिन यह अभी भी एक छोटा सा अंश है जो 2021 की शुरुआत में हर दिन किया जा रहा था। वृद्ध लोगों को चीनी निर्मित टीकों के संभावित दुष्प्रभावों से दूर रखा जाता है, जिसके लिए सरकार ने 60 और उससे अधिक उम्र के लोगों पर परीक्षण के परिणामों की घोषणा नहीं की है।

इस वजह से नहीं दिखा रहे वैक्‍सीनेशन में दिलचस्‍पी

चीन में अधिकांश लोग टीकाकरण को लेकर अनिच्छुक हैं क्योंकि उन्हें मधुमेह, हृदय की समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य जटिलताएं हैं। विशेषज्ञों की चेतावनियों के बावजूद कि उनके लिए टीकाकरण करना और भी जरूरी है क्योंकि COVID-19 के जोखिम लगभग सभी में संभावित वैक्सीन दुष्प्रभावों से अधिक गंभीर हैं। एक 55 वर्षीय शख्‍स को टीका लगने के बाद बुखार और खून के थक्के जमने लगे।

Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में बेटी को बनाएं लखपति, सिर्फ 250 रुपये करने होंगे निवेश

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi: ये लड़कियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की शानदार योजना है। इसमें 250 रुपये जमा कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi: केंद्र सरकार ने लड़कियों के भविष्य के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें एक सुकन्या समृद्धि योजना है। यह स्कीम 2015 में मोदी सरकार ने शुरू की थी। न्यू ईयर के अवसर पर आप अपनी बेटी के नाम से इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। साल 2023 से आपकी लाड़ली के लखपति बनने की शुरुआत हो जाएगी। आप हर दिन 416 रुपये बचाकर अपनी पुत्री को 65 लाख रुपये की मालकिन बना सकते हैं। यह एक लंबी अवधि की स्कीम है। सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा निवेश करके आप अपनी बेटी की शिक्षा और भविष्य को लेकर निश्चित हो जाएंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ

– इस योजना में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

– सुकन्या समृद्धि योजना गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है।

– इस स्कीम में धारा 80सी के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है।

– कोई भी व्यक्ति एक साल में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख जमा कर सकता है।

– सुकन्या समृद्धि लंबी अवधि की निवेश योजना है। इसमें सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। अगर कोई कम निवेश करता है, तब भी लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलेगा।

– सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने रुपये कर सकते हैं जमा?

ये लड़कियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की शानदार योजना है। 10 साल तक की लड़की का सुकन्या समृद्धि स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना कब होती है मैच्योर?

लड़की की 21 साल की उम्र होने पर योजना मैच्योर हो जाती है। इस स्कीम में निवेश लॉक हो जाती है। 18 साल के बाद आप जमा पैसों का 50% निकाल सकते हैं। सारा पैसा तब निकाला जा सकता है जब बेटी की उम्र 21 साल की होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना से टैक्स में छूट

इस योजना में निवेश से इनकम टैक्स एक्ट 80सी के तहत आयकर में छूट मिलती है। इस स्कीम में रिटर्न टैक्स फ्री होता है। फिलहाल इस योजना की ब्याज दर 7.6% है।

सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए कुछ बदलाव

– अगर आप किसी साल न्यूनतम राशि जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपको मिलने वाली मेट्यूरिटी रकम के ब्याज में बदलाव नहीं होगा। आप डिफाल्टर घोषित नहीं किए जाएंगे।

– सुकन्या समृद्धि योजना में केवल 2 बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं।

– पहले इस स्कीम को दो कारण से बंद किया जा सकता था। पहला अगर किसी बच्ची की मृत्यु हो जाती है, जबकि दूसरा लड़की की शादी विदेश में हो जाती है। अब इस नियमों में बदलाव किया गया है। अब सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट अन्य कारणों से भी बंद किया जा सकता है। जैसे- लड़की को जानलेवा बीमारी होने या अभिभावक की मौत हो जाने पर अकाउंट को बंद करवाया जा सकता है।

कहां से खुलवाएं अकाउंट?

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते है। साथ ही सरकारी बैंकों में इस स्कीम का अकाउंट खुलवाकर निवेश शुरू किया जा सकता है।

पेसा अधिनियम से जनजातीय वर्ग की जिंदगी बदल जाएगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

पेसा अधिनियम से जनजातीय वर्ग की जिंदगी बदल जाएगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने युवा परिसंवाद में युवाओं को संबोधित कियाT

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा अधिनियम को जमीन पर उतार कर जनजातीय वर्ग की जिंदगी बदलने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। प्रदेश में जलजंगलजमीन के लिए लोगों को अधिकार देने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू कर प्रदेश में लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए अमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों में पेसा अधिनियम लागू कर लोगों को अधिकार सम्पन्न बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर युवा परिसंवाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पेसा अधिनियम के विषय में सरलभाषा और विस्तार से युवाओं को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेसा अधिनियम का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के लिए युवाओं से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जलजंगल और जमीन पर ग्राम सभा का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि गांव का पैसा गांव में रहे इसके लिए ग्राम सभा को सशक्त बनाया गया है। ग्राम सभा साल भर के कार्यों की योजना बनाएगी। ग्राम सभा ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। गांव में अगर कोई बाहर से आता है तो उसकी जानकारी भी ग्राम सभा को देना होगी। अधिसूचित गांव में नई शराब और भांग की दुकान खोलने का अधिकार भी ग्राम सभा को होगा। सार्वजनिक स्थानों पर भी ग्राम सभा प्रतिबंध लगा सकती है। गांव में शांति और विवाद निवारण समिति बनेगी। छोटे-मोटे झगड़ोंविवादों के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं होगी। पेसा अधिनियम में ऐसे कई प्रावधान हैं। पेसा अधिनियम सामाजिक क्रांति है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा गांव-गांव जाएं और लोगों को पेसा अधिनियम के बारे में समझाएं। मुझे इसके लिए आप जैसे नौजवानों की जरूरत है। मामा आपके साथ खड़ा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में गंभीरतापूवर्क सहयोग करें। सामाजिक क्रांति लाकर हम आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।

कार्यक्रम में डॉ निशांत खरे सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए युवा उपस्थित थे।

स्वच्छता की तरह प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में भी इंदौर नंबर वन रहेगा – मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट पूरे शहर और समाज की सहभागिता का बनेगा आयोजन – केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री मुरलीधरन

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री मुरलीधरन ने प्रवासी भारतीय दिवस तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समागम एवं इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन भी विशेष रूप से मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अतिथियों को देवतुल्य माना गया है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया जाये। उनके स्वागत-सत्कार में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाये। किसी भी अतिथि को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर समिट अविस्मरणीय और यादगार बने। अतिथि ऐसी यादें लेकर जाएँ जो हमेशा उनके दिल और दिमाग में रहे। जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी तरह इस आयोजन में भी इंदौर नंबर वन बने।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आयोजन की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाये रखने के लिये इंदौर में ग्लोबल गार्डन विकसित किया जाये। इसमें आने वाले सभी अतिथियों से वृक्षा-रोपण कराया जाये। ऐसे पौधों का रोपण हो जो वर्षों तक जीवित रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं और आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अतिथियों के आवास, परिवहन, भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि माइक्रो प्लानिंग बना कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाये। अतिथियों के ठहरने के स्थान का पूर्व निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएँ पर्याप्त हो। एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण अतिथियों, अति महत्वपूर्ण अतिथियों तथा अन्य अतिथियों का परम्परागत रूप से स्वागत-सत्कार किया जाये। एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक अतिथि के साथ एक सहयोगी की व्यवस्था हो। एयरपोर्ट पर आते ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएँ समय पर मिल जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि आयोजन के दौरान शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो। पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरती जाये। यह आयोजन इंदौर और मध्यप्रदेश के सम्मान का आयोजन है। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान हिन्दी का पर्याप्त उपयोग हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आने वाले अतिथियों को इंदौर की स्वच्छता की जानकारी देने के निर्देश भी दिये।

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री मुरलीधरन ने बैठक के पूर्व आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। आयोजन निश्चित रूप से सफल होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस आयोजन में पूरे शहर और समाज की सहभागिता है। राज्य मंत्री श्री मुरलीधरन ने कि आयोजन के दौरान भोजन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। भोजन की ऐसी माकूल व्यवस्था रहे, जिससे अतिथियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बैठक के पूर्व अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, व्यवस्थाओं और की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।

इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, विधायकगण सहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के बाद स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई

भेंट-मुलाकात : विधानसभा साजा, ग्राम ठेलका

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के बाद स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई।

सभी वर्ग का कल्याण राज्य शासन की प्राथमिकता

सभी वर्ग का कल्याण राज्य शासन की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान से राजपूत समाज के प्रतिनिधि मिले

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज के सभी वर्ग का कल्याण राज्य शासन की प्राथमिकता है। किसी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सभी वर्गों का विकास और सम्मान राज्य सरकार का ध्येय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का राजपूत समाज द्वारा साफा बांध कर सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजपूत समाज का विकास और राष्ट्र सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है। समाज द्वारा दिए गए सुझाव-पत्र का अध्ययन कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे और समस्याओं को हल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना के प्रतिनिधि भी यहाँ उपस्थित हैं। माँ पदमावती के नाम पर स्मारक निर्माण की कार्यवाही को पूर्ण किया जाएगा। शीघ्र ही राजपूत समाज के साथ चर्चा के लिए पृथक बैठक अथवा सम्मेलन बुला कर प्राप्त सुझावों पर कदम उठाए जाएंगे।

सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने भी अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया। राजपूत समाज की महापंचायत के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए राजपूत समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमारा किसान समृद्ध बने, उनका विकास हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता: श्री भूपेश बघेल

हमारा किसान समृद्ध बने, उनका विकास हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता: श्री भूपेश बघेल

हमारा किसान समृद्ध बने, उनका विकास हो

मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात में पहुंचे विधानसभा साजा के ग्राम ठेलका

ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय की घोषणा
ठेलका-परपोड़ी और मोहगांव में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय
ठेलका एवं खैरझिटीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और गोपालपुर एवं दर्री में हाई स्कूल की घोषणा

सुवरातला, घोटवानी, कन्हेरा, धिवरी और कोपेडबरी में हाई स्कूल का होगा हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन

अनेक सड़कों और पुलों के निर्माण की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात में विधानसभा साजा के ग्राम ठेलका पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पुरखों का सपना समृद्ध, विकसित और खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने का था। हमारा किसान समृद्ध बने, उनका विकास हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। हमने अपने वादे के मुताबिक किसानों की ऋण माफी की घोषणा की और सरकार बनते ही 19 लाख किसान का 9500 हजार करोड़ का ऋण माफ किया। राज्य सरकार ने किसानों की स्थिति में सुधार करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए। धान के उचित मूल्य के साथ अन्य फसलों का भी समर्थन मूल्य लागू किया। पहले साल किसानों को समर्थन मूल्य और इनपुट सब्सिडी को मिलाकर धान का प्रति क्विंटल 25 सौ रुपए मूल्य मिला, अब और भी ज्यादा मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च को आप सभी के खाते में आ जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजनों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करना है। उन्होंने बताया कि आईटीआई का उन्नयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य योजनाओं में मुफ्त इलाज और दवाईयां मिल रही हैं। हाट बाजार क्लिनिक जैसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठा रही है। राम वन गमन परिपथ का निर्माण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय परंपरा के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम ठेलका में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय की घोषणा। इसी तरह  ठेलका एवं खैरझिटीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम ठेलका, परपोड़ी और मोहगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, गोपालपुर एवं दर्री में हाई स्कूल,  सुवरातला, घोटवानी, कन्हेरा, धिवरी और कोपेडबरी में हाई स्कूल का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा की।
श्री बघेल ने तेन्दुआ नवापारा के पास डोटू नाला में पुल, बोरतरा मार्ग पर कर्रा नाला में पुल, मोहगांव के पास सुरही नदी में पुल, कोंगियाकला सुरही नदी में पुल और पदुमसरा में पुल निर्माण, देवकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, साजा-बोरतरा-परपोड़ी सड़क, गाड़ाडीह-बुन्देली-देवकर सड़क, बीजा-केशतरा- लालपुर-ठेलका-बेलतरा-भेण्डरवानी-चिल्फी सड़क, तिरियाभाठ-देवकर-जामगांव सड़क और बेलतरा-सोमईखुर्द मार्ग निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने मुंगसाटोला, ठेलका और मोहगांव में मिनी स्टेडियम, सुवरतला, केहका और कोंगियाकला में हायर सेकण्डरी स्कूल भवन निर्माण, ठेलका में सर्व मांगलिक भवन, गाड़ा भाटा-भरदा लोदी में सड़क निर्माण और भंडरवानी में सुरही नदी में पुल निर्माण की घोषणा की।
संतोषी बाई ने गोबर बेचकर खरीदा आधा एकड़ खेत
भेंट-मुलाकात में ग्राम टेढ़ी के पारस पटेल ने बताया कि उनका 2.50 लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ। खेती की आमदनी से त्यौहार मनाने के साथ-साथ परिवार के प्रति सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी अच्छी तरह कर पा रहा हूँ। मुख्यमंत्री द्वारा गोधन न्याय योजना के बारे में पूछे जाने पर संतोषी बाई ने बताया कि उन्होंने 2 लाख का गोबर बेचा है, इसके साथ दूध भी बेच रही हैं। इससे मिले पैसे से बच्चों को पढ़ा रही है और आधा एकड़ खेत भी खरीदी है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
भेंट-मुलाकात में राजीव युवा मितान क्लब के उमेश साहू ने बताया कि उनके क्लब में 55 से 60 सदस्य हैं। सभी ने छतीसगढ़ी ओलंपिक में भाग लिया है। इसके साथ रामायण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों में भी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि 25 हजार की किस्त 12 जनवरी को युवा मितान के खाते में आ जायेगी।
महिला समूह ने केले के रेशे से बना जैकेट भेंट किया
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्राम राखी की महिला समूह ने केला तने के रेशे से बना जैकेट भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया। किसान श्री दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी 3 एकड़ खेती है। 15 साल से उन पर 4 लाख का ऋण था, ऋण माफी में सब माफ हो गया। उन्होंने कहा कि कर्ज मुक्त होने के बाद 2019 में किसान कहलाने का सम्मान मिला। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी। ग्राम सोमेखुर्द के नवीन मिश्रा ने बताया कि उनका 2.50 लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी लिखी कविता भी सुनाई। ग्राम गाड़ाडीह के चंद्रप्रकाश राजपूत ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई और साथ ही खेत की मिट्टी भी मुलायम हुई है। फायदा मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के बाद स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
ठेलका में 87.77 करोड़ के कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम ठेलका में विकास के लिए 87.77 करोड़ के 72 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 5157.07 लाख रुपये का लोकार्पण एवं 3619.94 लाख रुपये का भूमिपूजन शामिल है।
भेंट-मुलाकात में ग्राम साजा की शशिबाला साहू ने बताया कि उन्हें 35 किलो चावल मिलता है। मुख्यमंत्री ने नमक, शक्कर, चांवल, गैस सिलेंडर और मिट्टी तेल के बारे में पूछा।   शशिबाला साहू ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है। गैस सिलेंडर 1200 रुपए और मिट्टी तेल 100 रुपए लीटर है दोनों बहुत महंगा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और तेलों की कीमत केंद्र सरकार तय करती है।

म.प्र. जनसंपर्क विभाग ने योजनाओं को समुदाय से जोड़ कर विकास को ऊँचाई दी है – राज्यपाल श्री पटेल

पी.आर.एस.आई. ने राष्ट्रीय सौहार्द और विकास के विषयों पर सतत कार्य किया

“आत्म-निर्भर भारत : जनसंपर्क की भूमिका” ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कांफ्रेंस के समापन समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शासन की विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को परिचित कराना और उनसे लाभ प्राप्त कर समृद्धि की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करने में जनसंपर्क कर्मियों का प्रमुख योगदान रहता है। जनसंपर्क विभिन्न संगठनों और जनता के बीच कड़ी के रूप में विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को शासन तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है। आमजन को सूचनाएँ देकर, ज्ञानवर्द्धन कर सशक्त बनाने में जनसंपर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राज्यपाल आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की 44वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉफ्रेंस के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन में जनसंपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश में जनसंपर्क विभाग युवा, महिला, किसान, जनजातीय और अनुसूचित जाति सहित विभिन्न समुदाय को योजनाओं से परिचित करा कर अधिकतम लोगों तक हितलाभ पहुँचाने में प्रभावी कार्य कर रहा है। योजनाओं को समुदाय से जोड़ कर जनसंपर्क ने विकास को ऊँचाई दी है।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि पब्लिक रिलेशंस सॉसाइटी ऑफ़ इंडिया ने सतत रूप से राष्ट्र और समाज से जुड़े मुद्दों पर कार्य किया है। सोसाइटी देश में राष्ट्रीय एकात्म और विचारों की सौहार्दता को प्रोत्साहित करने के लिए “एक राष्ट्र- एक संकल्प- एक स्वर” की भावना को सशक्त करने के संकल्प को लिए हुए है। भारत को एकजुट करने और राष्ट्रीय भावनाओं को जगाने के प्रयास भी इस अभियान में शामिल हैं।

राज्यपाल श्री पटेल ने कांफ्रेंस के विषय “आत्मनिर्भर भारत : जनसम्पर्क की भूमिका” की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत दुनिया के युवा देशों में से एक है। केन्द्र सरकार ने युवा शक्ति को शिक्षा और कौशल विकास के अवसर देकर, प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प लिया है। आने वाला कल हमारे कर्मठ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का है। उन्होंने आशा की कि शासन के प्रयासों के साथ पीआरएसआई के संकल्प का समन्वय भारत को एक नई पहचान दिलाने में कामयाब होगा।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जनसंपर्क के माध्यम तेज़ी से बदल रहे हैं। जनसंपर्क बुद्धिजीवियों को इस विषय में भी कार्य करना आवश्यक है, जिससे जन-कल्याणकारी कार्यों में जनसंपर्क का प्रभावी उपयोग किया जा सके। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया, जनसम्पर्क और लोक संचार की शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में विश्वविद्यालय और संस्थानों का मार्गदर्शन करे। राज्यपाल ने जनसंपर्क के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कार प्रदान किए और पुरस्कृत व्यक्तियों को बधाई दी।

समारोह में सांसद श्री उदयप्रताप सिंह ने जनसंपर्क की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि जनसंपर्क से प्रजातंत्र मज़बूत होता है। वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर, पीआरएसआई चेयरमेन श्री डॉ. अजीत पाठक और श्री दिलीप चेरियन ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन पीआरएसआई के भोपाल चेप्टर चेयरमैन श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने दिया।

मुख्यमंत्री ने साजा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट-मुलाकात

 

मुख्यमंत्री ने साजा में विभिन्न सामाजिक संगठनों

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम साजा में विभिन्न समाज एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल से भेंट-मुलाकात की। उन्होंने इस मौके पर एक-एक कर सभी समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही उनसे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में भी फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने सामाजिक संगठनों से भेंट-मुलाकात के दौरान सेन समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि सेन, लोहार, पूजा-पाठ करने वाले जैसे भूमिहीनों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए समाज के लोगों से आवेदन कराए। सामाजिक बैठक कर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की जानकारी दे। यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का गोधन न्याय योजना के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यादव समाज के लिए नगर पंचायतों में कृष्ण कुंज बनाया जा रहा है। गोधन न्याय  योजना से प्रदेश के सभी चरवाहों को सीधा लाभ मिल रहा हैं। मुख्यमंत्री ने निर्मलकर रजक समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि समाज के आर्थिक उत्थान के लिए गौठानों में आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे है, इसमें युवाओं को भागीदारी निभाने आगे आना चाहिए। मरार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के काम से किसानों और मजदूर दोनों खुश हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाकम्भरी दिवस के लिए सरकार ने छुट्टी घोषित की है। आपका समाज मेहनतकश समाज है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को क्षत्रिय समाज ने तलवार और साफा भेंटकर स्वागत किया। आदिवासी समाज ने सफलतापूर्वक चार वर्ष कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। आदिवासी समाज द्वारा साजा में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी। निर्मलकर रजक समाज ने रजक बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने सेन समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि सेन समाज के ऐसे लोग जिनके पास जमीन नहीं है, पौनी-पसारी वाले को 7000 रूपए प्रतिवर्ष दिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री से आदिवासी समाज के लोगों ने निजी जमीन को विक्रय करने की अनुमति मांगी जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा जमीन शेष होने पर नियमानुसार कलेक्टर की अनुमति से बेचा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने सेन समाज, सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक भवन की मांग पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।

विधानसभा साजा में सामाजिक संगठनों से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Salman Khan Birthday: बंट चुके थे सलमान खान की शादी के कार्ड, लेकिन ऐन वक्त पर मुकर गए एक्टर

जानिए वजहसलमान की जिंदगी में एक मौका ऐसा भी आया था कि जब उनकी शादी बस होने ही वाली थी।
Salman Khan Birthday: बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से भी ज्यादा का समय बीता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इतने सालों बाद भी लोगों में उनका क्रेज खत्म नहीं हुआ है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सलमान से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि वे शादी कब करेंगे। आखिर वे दूल्हा कब बनेंगे। इस सवाल का जवाब सलमान खान हर बार अपने अंदाज टाल देते हैं। वहीं शायद ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सलमान की जिंदगी में एक मौका ऐसा भी आया था कि जब उनकी शादी बस होने ही वाली थी। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी, लड़की भी तैयार थी, लेकिन ऐन वक्त पर कुछ ऐसा हुआ कि सलमान ने शादी का इरादा बदल दिया।
आखिरी वक्त पर मुकर गए सलमान

वैसे तो सभी ये बात जानते हैं कि कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ सलमान के रिश्ते रहे लेकिन एक रिश्ते में सलमान काफी सीरियस थे कि बात शादी तक पहुंच गई थी। दरअसल फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के खास दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि सलमान खान की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी, यहां तक कि कार्ड भी बंट गए थे।

ऐन वक्त पर सलमान ने शादी से इंकार कर दिया था। सलमान को अचानक से लगा कि वे फिलहाल शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद शादी के कुछ दिनों पहले ही सलमान ने शादी करने से मना कर दिया।

57 साल के हो चुके हैं सलमान

बता दें कि सलमान खान 57 साल के हो चुके हैं और वे अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी भी जी रहे हैं। उनके परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, भतीजा-भांजी सभी हैं। लेकिन सलमान खान ने अपनी फैमिली आगे बढ़ाने के बारे में कभी नहीं सोचा। बताया जाता है कि सलमान के दोनों भाईयों की टूटी शादी को देखकर भी सलमान शादी नहीं करना चाहते हैं। सलमान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन किसी के भी साथ ज्यादा वक्त तक उनका रिश्ता नहीं रहा।

Tunisha Sharma Funeral: आज होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, परिवार को सौंपी गई एक्ट्रेस की बाॅडी

आज तुनिषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज 3 बजे से तुनिषा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
Tunisha Sharma Funeral: टेलीविजन की शानदार एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते शनिवार शनिवार को सुसाइड कर लिया था। तुनिषा शर्मा की सुसाइड की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। आज तुनिषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज 3 बजे से तुनिषा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। तुनिषा का अंतिम संस्कार मुंबई के मीरा रोड के शमशान घाट पर किया जाएगा। वहीं तुनिषा सुसाइड केस में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। तुनिषा आत्महत्या केस से हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस की मां की शिकायत के बाद तुनिषा के को एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार

पलिस पूछताछ में शीजान, तुनिषा और अपने रिश्ते को लेकर खुलासे कर रहा है। वहीं पुलिस ने सोमवार को एक्ट्रेस के करीबी दोस्त, रिश्तेदार सहित अब तक 17 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। तुनिषा की मौत ने उनकी मां को तोड़ कर रख दिया है। बीती रात वे अपनी बेटी की बाॅडी अस्पताल देखने पहुंची थीं। वे अपनी बेटी को देख बेहोश हो गईं। हॉस्पिटल के बाहर जब उन्हें देखा गया तो वे अपने आप खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। वहीं आरोपी शीजान ने पुलिस को बताया है कि उनका और तुनिषा का तीन महीने के अंदर ही ब्रेकअप हो गया था। दोनों के बीच में उम्र का भी फासला था।

परिवार को सौंपी गई तुनिषा की बॉडी

बताया गया है कि बीती रात तुनिषा की बाॅडी उनकी मां और उनके चाचा को सौंप दी गई है। अभिनेत्री की मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। अब उनके परिवार ने बयान जारी कर कहा है कि सभी लोग दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दें। वहीं तुनिषा केस में शीजान की बहन शफक और फलक नाज ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया है। तुनिशा के को स्टार मोहित अब्रोल ने भी बताया कभी नहीं लगा कि तुनिषा परेशान है। वह हमेशा खुश रहती थी। वह सेट और मेरे कमरे पर आकर मस्ती करती थी। हम काफी सारे पंजाबी गाने सुनते थे।

Gold and Silver Price Today: सोना के भाव में तेजी, जानें आज आपके शहर में कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

Gold and Silver Price Today: सोना के भाव में तेजी, जानें आज आपके शहर में कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

Gold and Silver Price Today मंगलवार को सोने का भाव 54,764 रुपए पर खुला। सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 109 रुपये की तेजी के साथ

Gold and Silver Price Today । भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार, 27 दिसंबर को सोना 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत भी उछाल पर रही। चांदी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 0.20 फीसदी और चांदी की कीमत 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 24 कैरेट सोने का वायदा बाजार सुबह 9.10 बजे पर बंद भाव से 40 रुपए की बढ़त के साथ 54,717 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि मंगलवार को सोने का भाव 54,764 रुपए पर खुला। सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 109 रुपये की तेजी के साथ 54,683 रुपए पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में भी तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को चांदी में तेजी रही। चांदी आज 190 रुपए की छलांग के साथ 69,265 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी मंगलवार 69,279 रुपए पर खुली है। बीते कारोबारी सत्र में MCX पर चांदी की कीमत 46 रुपए की तेजी के साथ 69,079 पर बंद हुई थी।

ग्लोबल मार्केट में सोने व चांदी का भाव
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का कारोबार ग्रीन लेबल के तहत होता दिखा। हाजिर सोना आज 0.34 प्रतिशत बढ़कर 1,804.75 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.61 प्रतिशत की छलांग के साथ आज के 23.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

हाजिर बाजार में तेजी रही

भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। पिछले कारोबारी सप्ताह (19 दिसंबर से 23 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने की कीमत 54,248 रुपये थी, जो बीते शुक्रवार तक बढ़कर 54,366 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इस बीच, 999 चांदी की कीमत पिछले सप्ताह की शुरुआत में 66,898 रुपये थी, जो शुक्रवार तक बढ़कर 67,822 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मध्यप्रदेश की पहचान अब तकनीकी प्रधान राज्य के रूप में भी होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्यप्रदेश की पहचान अब तकनीकी प्रधान राज्य के रूप में भी होगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में किया जायेगा विज्ञान का लोक व्यापीकरण
राज्य नवाचार कोष की होगी स्थापना
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति का किया विमोचन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी तक मध्यप्रदेश को कृषि प्रधान प्रदेश के रूप में जाना जाता था। मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति लागू होने के बाद अब प्रदेश की पहचान तकनीकी प्रधान राज्य के रूप में भी होगी। प्रदेश में इस नीति को तत्परता के साथ लागू किया जायेगा। नीति को तैयार करने में वैज्ञानिकों के अमूल्य योगदान की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रशासन अकादमी भोपाल में मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति-2022 का विमोचन किया। उन्होंने नीति के उद्देश्यों एवं प्रमुख बिन्दुओं पर प्रकाश भी डाला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस नीति के प्रमुख तीन उद्देश्य हैं। वैज्ञानिक सोच और समझ को दैनिक जीवन का अंग बनाना, सरकार और समाज में आधुनिक तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करना और नया सोचने, नया सीखने और नई पहल करने वाली पीढ़ी का निर्माण करना।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विज्ञान का लोक व्यापीकरण किया जायेगा। इसके लिये सब मिल कर प्रयास करेंगे। जिज्ञासा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण हमारी जिंदगी बदल देता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि इच्छा शक्ति हो, तो व्यक्ति बड़े से बड़ा काम कर सकता है। विज्ञान और आध्यात्म एक-दूसरे के सहयोगी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में राज्य नवाचार कोष की स्थापना की जायेगी। भारतीय ज्ञान परम्परा को आगे बढ़ाने में विज्ञान और तकनीकी का पूरा उपयोग किया जायेगा। मध्यप्रदेश आध्यात्म और विज्ञान की दृष्टि से बहुत समृद्ध है। भारतीय कैलेण्डर अधिक सटीक और वैज्ञानिक है। मध्यप्रदेश का उज्जैन शहर प्राचीन काल-गणना का महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम आज के युग में डाटा की महत्वता समझते हैं। कोडिंग लेब, क्यूरोसिटी लेब के लिए प्रयास करेंगे। भारतीय ज्ञान परम्परा का प्रभावी उपयोग करेंगे। हम आध्यात्म और विज्ञान में अग्रणी रहे हैं। वैद्य नाड़ी देख कर ही बीमारी का पता कर लेते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत की 5 ट्रिलियन की इकॉनोमी में मध्यप्रदेा 550 बिलियन का योगदान करेगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि नये प्रयोगों से जन-सामान्य को सुविधाएँ पहुँचाई जा रही है। गाँव-गाँव तक विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाई जा रही है। प्रदेश के हर व्यक्ति का जीवन आनंदमय हो, इसके लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान लगातार प्रयासरत हैं। आने वाली पीढ़ी को टेक्नालॉजी के माध्यम से अच्छा वातावरण दे सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने “जय विज्ञान-जय अनुसंधान” का नारा दिया है। इस दिशा में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। विज्ञान के प्रति जागरूकता को पूरे भारत में नंबर-1 पर लाने की कोशिश होगी।

प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री निकुंज रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में टेक्नालॉजी और नवाचार से ही सुशासन स्थापित किया जा सकता है। यह नीति मुख्यमंत्री श्री चौहान के विजन को प्रस्तुत करती है। अधिकाधिक छात्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी की पढ़ाई को चुनेंगे। निवेश, रोजगार बढ़ेगा और अर्थ-व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

प्रो. रजत मोना ने कहा कि आज हम मध्यप्रदेश शासन के साथ एमओयू साइन कर रहे हैं, जिससे सेन्टर फॉर केपेसिटी बिलिंग की स्थापना होगी। भारत सरकार के वैज्ञानिक  सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद ने कहा कि यह पालिसी यूनिक है, जो बहुत कम स्टेट में है। इससे बहुत प्रभाव पड़ेगा। मध्यप्रदेश की साइंस इकोसिस्टम को सुदृढ़ करेगी। पॉलिसी महत्वपूर्ण विषयों का समावेश है, जो सराहनीय है।

 अटल बिहारी वाजपेयी नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश के लिए यह पॉलिसी महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश 550 बिलियन डॉलर का योगदान की भूमिका में साइंस एवं टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इंडियन इन्स्टीटयूट ऑफ साइंस में प्रो. सूद का महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान है। केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन में बेहतर कार्य हो रहा है। टेक्नालॉजी कई क्षेत्रों में कार्य कर सकती है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचे। मध्यप्रदेश में डिजिटल टेक्नालॉजी में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश तीसरा राज्य बन गया है।

पद्मविभूषण श्री विजय कुमार सारस्वत ने कहा कि साइंस टेक्नोलॉजी को हम महसूस कर रहे हैं। हमारे जीवन में साइंस- टेक्नालॉजी से सुधार हुआ है। साइंस को समाज के साथ जोड़ कर पूरा उपयोग किया जा सकता है। समाज की प्रगति के लिए साइंस का समाज के साथ जोड़ना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि इनोवेशन को आगे बढ़ायें। आज हमारी साइंस-टेक्नालॉजी को गति मिली है।

आईआईटी गांधीनगर और मध्यप्रदेश शासन के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। आईआईटी इंदौर से भी एमओयू हुआ। अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए।

मध्यप्रदेश खेलों में भी बनेगा नम्बर वन- मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्यप्रदेश में बनी खेल अकादमियाँ देश में सबसे बेहतर : केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर

प्रदेश में होंगी उत्कृष्ट खेल संरचनाएँ, खिलाड़ियों को मिलेंगी सभी सुविधाएँ
ओलंपिक में पदक लाने वालों को बनायेंगे डीएसपी एवं डिप्टी कलेक्टर
खेलो इण्डिया में पदक लाने वालों को प्रशिक्षण के लिये मिलेंगे 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष
मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय खेल मंत्री ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के प्रतीक चिन्ह का अनावरण
खेल अलंकरण पुरस्कारों से खिलाड़ी हुए सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज रवीन्द्र भवन भोपाल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में वर्ष 2020 की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2022 के प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी किया गया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेल के अनुरूप वातावरण बन रहा है। हर जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर खेल अधो-संरचना का विकास किया जा रहा है। प्रदेश में उत्कृष्ट खेल अधो-संरचना तो होगी ही, साथ ही खिलाड़ियों को खेल के लिये हर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मध्यप्रदेश खेलों में भी नम्बर-1 बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेलों में मध्यप्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बच्चों की प्रसन्नता खेलते समय अद्भुत होती है। खेल जिंदगी का अंग है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओलंपिक खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर बनाया जायेगा। खेलो इण्डिया गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिये पाँच लाख रूपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश के खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में डटकर मुकाबला कर मेडल लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भोपाल के बरखेड़ा नाथू में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम निर्मित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने वर्ष 2020 के राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल अलंकरण पुरस्कारों से सम्मानित कर अवॉर्डियों की उपलब्धियों से समाहित स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन कर समारोह का शुभारंभ किया। किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, सासंद श्री व्ही.डी. शर्मा, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री रमेश मेंदोला, महासचिव मध्यप्रदेश बॉक्सिंग ओलंपिक संघ श्री दिग्विजय सिंह तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश ने विगत दो दशकों में खेल के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं। यहाँ उत्कृष्ट गुणवत्ता की खेल अधो-संरचना है। यहाँ का शूटिंग रेंज बहुत खूबसूरत है, 30 एकड़ में तैयार हॉर्स रेस सेंटर उम्दा है। जब किसी अन्य देश में हमारे खिलाड़ी पदक लेते हैं, तो हमारा राष्ट्र ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान होता है। इससे देश का गौरव बढ़ता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को पहली बार चेस ओलंपियाड के आयोजन का अवसर मिला है, जिसकी रिले टार्च उन्होंने लांच की। देश को पहली बार थॉमस कप में वर्ष 2022 में गोल्ड मेडल मिला है। देश में एक हजार खेलो इण्डिया सेंटर खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश का खेल बजट 4 करोड़ रूपये से 400 करोड़ रूपये तक कर दिया है।

स्वागत उद्बोधन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। हमारे बच्चे सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर से भी मेडल ला रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएँ देने की कोशिश की जा रही है। खिलाड़ी अपना लक्ष्य हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करें। खेलो इंडिया गेम्स 30 जनवरी को मध्यप्रदेश में शुरू होंगे। खेल मंत्री ने विक्रम और एकलव्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।

पुरस्कृत खिलाड़ियों में वर्ष 2020 का एकलव्य पुरस्कार सुश्री सुषमा वर्मा को केनोइंग-क्याकिंग और सुश्री तुषिता सिंह को सॉफ्ट टेनिस में दिया। श्री स्पर्श खरे को बुशु खेल में एकलव्य पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया। श्री अर्जुन सिंह को घुड़सवारी खेल के लिए वर्ष 2020 का एकलव्य पुरस्कार दिया गया। श्री सुनील डाबर को एथलेटिक्स में 2020 का एकलव्य पुरस्कार उनकी अनुपस्थिति में पिता जी को प्रदान किया गया। गोरांशी शर्मा (दिव्यांग) को बेडमिंटन में वर्ष 2020 का एकलव्य पुरस्कार दिया गया। श्री राम मिलन यादव को सेलिंग में, श्री अंकित शर्मा को फेंसिंग में, सुश्री अनुराधा अहिरवार को तीरंदाजी में, सुश्री पीति रजक को शूटिंग में, श्री शशांक पटेल को ताइक्वांडो में, श्री साधना सेंगर को हॉकी, श्री ध्रुव राज कुर्रे को पावर लिफ्टिंग में एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विक्रम पुरस्कार

श्री विश्वजीत सिंह कुशवाह को कैनो स्लॉल्म, सुश्री सुनिधि चौहान को शूटिंग, सुश्री निधि नन्हेर को कराटे, सुश्री परिधि जोशी को घुड़सवारी, सुश्री मंजू बावेरिया को बॉक्सिंग, सुश्री एकता यादव को सेलिंग, श्री विवेक सागर प्रसाद को हॉकी, श्री हर्षवर्धन तोमर को बास्केटबॉल, सुश्री पूजा मालवीय को मलखम्भ,सुश्री प्राची यादव (दिव्यांग) केनोइन-कयाकिंग खेल के लिए विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विश्वामित्र पुरस्कार

श्री वीरेन्द्र कुमार डवास को तैराकी/ पैरा एथेलेटिक्स में श्री तिजपाल सिंह सलारिया को तीरंदाजी, डॉ. हबीब हसन को हॉकी में विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार

सुश्री वैष्णवी कहार को मलखम्भ खेल के लिए स्व. प्रभाष जोशी स्मृति खेल पुरस्कार गया।

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

श्री अभय छजलानी को मध्यप्रदेश में खेलों के उत्थान के लिये लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।

मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात में 25 वर्षाें से लंबित मामले का हुआ त्वरित निराकरण 

मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात में 25 वर्षाें से लंबित मामले का हुआ त्वरित निराकरण

लंबित भू-अर्जन मुआवजा राशि 

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 54 किसानों को दी 6.97 करोड़ रूपए की लंबित भू-अर्जन मुआवजा राशि

इन किसानों ने भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री से की थी शिकायत

हितग्राहियों को भू-अर्जन मुआवजा, चिटफंड कम्पनी से वसूली गई राशि और राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत वितरित की गई राशि

जिले के कुल 2148 हितग्राहियों को 14.35 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का वितरण

मुख्यमंत्री श्री भूपेश

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात के माध्यम से 25 वर्षाें से लंबित भू-अर्जन मुआवजे के प्रकरण का आज निराकरण हो गया। मुख्यमंत्री ने 25 वर्षो से भू-अर्जन की मुआवजा राशि का इन्तजार कर रहे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 54 किसानों को 6 करोड़ 97 लाख 49 हजार रूपए की मुआवजा राशि का ऑनलाईन भुगतान किया। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के इन किसानों को भू-अर्जन मुआवजा राशि सहित हितग्राहियों को चिटफंड कम्पनी से वसूल की गई राशि और राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत सहायता राशि ऑनलाईन वितरित की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश
गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में इस वर्ष मई माह में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में इन किसानों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से भू-अर्जन मुआवजा की राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टर को विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं में लंबित भू-अर्जन मुआवजा वितरण के प्रकरणों का त्वरित परीक्षण कर हितग्राहियों को राशि वितरण करने के निर्देश दिए थे। जिसके तारतम्य में आज मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज के कार्यक्रम में भू-अर्जन मुआवजा सहित चिटफंड कम्पनी से वसूली गई राशि और राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत कुल 2148 हितग्राहियों को 14 करोड़ 35 लाख 47 हजार रूपए की राशि वितरित की। इस राशि में से चिटफंड कंपनियों से ठगी का शिकार हुये 146 नागरिकों को चिटफंड कंपनियों से वसूली गई 11 लाख 49 हजार रूपए और राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत 1948 हितग्राहियों को 7 करोड़ 26 लाख 49 हजार रूपए की राशि शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, विधायक श्री गुलाब कमरो, श्री बृहस्पति सिंह, श्री अरुण वोरा, श्री मोहित राम केरकेट्टा, श्रीमती यशोदा वर्मा और मुख्यमंत्री के सचिव श्री अंकित आनंद और रामानुजगंज में संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं में अपनी जमीन देने वाले किसान भू-अर्जन मुआवजा राशि मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। यह खुशी की बात है कि भेंट-मुलाकात में यह प्रकरण सामने आने के बाद आज छह माह बाद किसानों को मुआवजा राशि वितरित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की सजगता और निरंतर प्रयासों से इन प्रकरणों की त्वरित जांच कर पात्र हितग्राहियों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया। कन्हार अंतर्राज्यीय योजना सोनभद्र, उत्तरप्रदेश का मुआवजा प्रकरण वर्ष 1996-97 से लंबित था। टाटीआथर जलाशय योजना, चेरा व्यपवर्तन योजना और कुर्लूडीह जलाशय योजना की भूअर्जन की राशि का मामला वर्ष 2011-12 का है। आज इन हितग्राहियों को मुआवजा राशि वितरित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिटफंड कम्पनियों से ठगी का शिकार हुए नागरिकों को उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। चिटफंड कम्पनियों की सम्पत्ति कुर्क कर नागरिकों को राशि वापस की जा रही है। आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 146 नागरिकों को 11 लाख 49 हजार रूपए की राशि वापस की गई। इसी तरह प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जिले के 1948 हितग्राहियों को कुल 7 करोड़ 26 लाख 49 हजार रूपए की सहायता राशि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने आज लाभान्वित हुए हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भू-अर्जन मुआवजा राशि प्राप्त ग्राम इंदो के किसान श्री सफीक से चर्चा की। इन्होंने बताया कि वे मुआवजा मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। जिले में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित कृषक सफीक, शरीफ, मोजिबुल रहमान, फिरोज, अफरोज, हदीस, सदीक को 57 लाख 17 हजार 358 रूपये की भू-अर्जन मुआवजा राशि का अंतरण किया गया। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत मुआवजा राशि प्राप्त श्री सुग्रिव राम ने बताया कि तालाब में डूबने से उनकी माता की मृत्यु हो गई थी, आज उन्हें चार लाख रूपए की सहायता राशि मिली है। इसी तरह चिटफंड कम्पनी से ठगी का शिकार हुई श्रीमती क्लेशियस ने बताया कि उन्होंने चिटफंड कम्पनी में डेढ़ लाख रूपए लगाए थे। आज उन्हें डेढ़ लाख रूपए की राशि वापस मिली।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम भेंट मुलाकात में बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह भू-अर्जन के मामले हो या चिटफंड के मामले हो सभी लंबित प्रकरण का त्वरित निराकरण किया गया। आज लगभग 14.35 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जा रही है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भेंट मुलाकात के समय जिले में जो वादे किए गए थे, वह आज पूरे हो रहे हैं। संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि लंबे समय से किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुआवजा राशि का इंतजार था, आज उन सभी हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पति सिंह ने वर्षों से संघर्ष कर रहे लोगों के डूबे हुए पैसे वापस दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

 पेसा एक्ट बिचौलियों के शोषण से बचाकर वनोपज का उचित लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से जनजातीय वर्ग को आत्म-निर्भर एवं सशक्त बनाने का प्रयास प्रशंसनीय

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय वन मेला समापन समारोह में हुए शामिल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मध्यप्रदेश में लघु वनोपजों का संग्रहण एवं विक्रय दूरस्थ अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों के लिये आजीविका का एक मुख्य साधन है। प्रदेश में लगभग 15 लाख परिवारों के 37 लाख सदस्य लघु वनोपज संग्रहण कार्य से जुड़े हैं, जिनमें 50 प्रतिशत से अधिक सदस्य जनजातीय वर्ग के हैं। इन लघु वनोपज संग्राहकों को बिचौलियों के शोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने पेसा एक्ट लागू किया है। संग्रहीत लघु वनोपज का उचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में लघु वनोपज का संग्रहण एवं व्यापार अब ग्राम-सभा के माध्यम से किया जायेगा। राज्यपाल आज लाल परेड मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीयकृत वनोपज के संग्रहण का वनवासियों एवं ग्रामीणों को उचित पारिश्रमिक दिलाने के लिये लघु वनोपज संघ कार्यशील है। संघ अपनी 1066 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों और 60 जिला वनोपज सहकारी यूनियनों के माध्यम से लघु वनोपज संग्रहण कार्य, रोजगार सुलभ कराने के साथ ही औषधीय और सुगंधित पौधों के प्र-संस्करण, भंडारण एवं विपणन का कार्य भी सफलता से कर रहा है। राज्यपाल ने कहा कि संघ द्वारा वनोपज विक्रय का लाभांश भी संग्राहकों को वितरित किया जा रहा है। इन गतिविधियों से जनजातीय भाइयों एवं बहनों को आत्म-निर्भर एवं सशक्त बनाने के प्रयास प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण तथा अन्य लघु वनोपज संग्रहण कार्य में संलग्न अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य कमजोर वर्ग के ग्रामीणों का आर्थिक सुदृढ़ीकरण हो रहा है।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि लघु वनोपज संघ द्वारा संचालित गतिविधियों के प्रचार-प्रसार, सुदूर वनांचलों में निवासरत जनजाति की लघु वनोपजों और प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति इत्यादि को पहचान दिलाने और मंच प्रदान करने के उद्देश्य से वन मेले का आयोजन प्रशंसनीय है।

राज्यपाल श्री पटेल ने अगले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में दोगुने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय एवं वैद्यों के परंपरागत औषधीय ज्ञान के प्रमाणीकरण एवं औपचारिक लाइसेंस की व्यवस्था के लिये प्रयास तेजी से करने की आवश्यकता है। इसके पहले राज्यपाल ने वन मेले के स्टॉलों का अवलोकन और मेले पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन किया।

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि इस वर्ष वन मेले में 2 लाख 50 हज़ार नागरिकों की उपस्थिति रही। लगभग 3 करोड़ रूपए के वनोपज उत्पादों का विक्रय हुआ। मेले में 28 करोड़ मूल्य के एमओयू साइन किये गये, जो विगत वर्ष से दो-गुने हैं। क्रेता-विक्रेता संवाद से बिचौलियों को हटाने का प्रयास किया गया ताकि वनोपज़ संग्राहक सीधे बड़े संस्थानों से जुड़े एवं उन्हें उत्पाद के बेहतर मूल्य प्राप्त हों। मंत्री डॉ. शाह ने आगामी दिवसों में किए जाने वाले कार्यों विशेषकर महुआ से च्यवनप्राश, चाकलेट आदि उत्पाद बनाये जाने की भी जानकारी दी।

फरवरी-मार्च में इंदौर में लगेगा वन मेला

मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि इंदौर में फरवरी-मार्च 2023 में वन मेला लगवाया जायेगा। उन्होंने भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के सूत्रधार सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही.आर. खरे और श्री दवे का विशेष रूप से आभार माना।

अपर मुख्य सचिव वन एवं प्रशासक मप्र लघु वनोपज संघ श्री जे.एन. कंसोटिया ने लघु वनोपज संघ द्वारा आगामी दिवसों में किए जाने वाले हितग्राहीमूलक कार्यों की जानकारी दी। प्रबंध संचालक लघु वनोपज संघ श्री पुष्कर सिंह ने वन मेले की उपलब्धियों और संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। पीसीसीएफ़-सह-वन बल प्रमुख श्री रमेश कुमार गुप्ता सहित वन विभाग एवं लघु वनोपज संघ के अधिकारी, कर्मचारी और वनोपज विक्रेता उपस्थित थे। अपर प्रबंध संचालक श्री भागवत सिंह ने आभार माना।

गुरु घासीदास बाबा के संदेशों में मिलती है संविधान में लिखे समानता के अधिकार की झलक: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

गुरु घासीदास बाबा के संदेशों में मिलती है संविधान में लिखे समानता के अधिकार की झलक: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सुरपा बेल्हरी में सतनाम धर्म के प्रणेता संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के समाज में एकता, भाईचारे और समरसता के संदेश का समाज के लोगों को संगठित करने में विशेष योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने गुरु घासीदास बाबा का स्मरण करते हुए जीवन की दिशा सकारात्मक रखने की सलाह दी। उन्होंने देश के संविधान का उदाहरण दिया जिसमें समानता पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि संविधान में लिखे समानता के अधिकार गुरु घासीदास बाबा के संदेशों में भी परिलक्षित होते हैं। उन्होंने पंथी का जिक्र किया, जिसमें लिखे सभी उपदेश छत्तीसगढ़ी में हैं। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बाबा गुरू घासीदास ने छत्तीसगढ़ में वृहद स्तर पर कार्य किया है और छत्तीसगढ़ के गौरव को भी बढ़ाया है।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि 31 मार्च तक राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त किसानों को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा शासन विद्या के मंदिर को बेहतर से बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। जीर्णाेद्धार किए गए स्कूलों में गोबर के पेंट से रंग रोगन का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि क्षेत्रवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए छत्तीसगढ़ शासन कार्य कर रहा है। हमारे राज्य के किसान, युवा एवं नागरिक समृद्ध हो इसके लिए बेहतर से बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि समावेशी विकास को गति मिल सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, ओएसडी श्री आशीष वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित थे

प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली में की भेंट

प्रधानमंत्री श्री मोदी से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली में की भेंट

प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन सहित जन-कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के वर्चुअल उद्घाटन का किया अनुरोध
फ्लोटिंग सोलर प्लांट के लोकार्पण का भी किया आग्रह

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके निवास 7-लोक कल्याण मार्ग पर भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास और जन-कल्याण से जुड़े सम-सामयिक विभिन्न विषय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनवरी 2023 में इन्दौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 समिट की बैठकों और मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन पर चर्चा कर प्रधानमंत्री श्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी से सार्थक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 8, 9 और 10 जनवरी, 2023 को इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे। सम्मेलन में आ रहे 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि का स्वागत मध्यप्रदेश की परम्परा के अनुकूल किया जायेगा। श्री चौहान ने बताया कि 11 और 12 जनवरी, 2023 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित लगभग 68 देशों के मंत्री, राजनयिक, उद्योगपति और प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से समिट का वर्चुअल उद्घाटन करने का अनुरोध किया। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को जी-20 की मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली 8 बैंठकों और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्रदेश में लागू किये गये पेसा अधिनियम के बारे में अवगत कराया। श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के जनजातीय भाई-बहनों को जंगल, जमीन और जल पर अधिकार और उनकी संस्कृति और परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रदेश में पेसा अधिनियम के अंतर्गत बनाये गये नियमों की जानकारी भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि फ्लोटिंग सोलर प्लांट ओंकारेश्वर में बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछा कर सौर ऊर्जा उत्पन्न की जायेगी। प्लांट से जमीन भी बचेगी और पानी का वाष्पीकरण भी कम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से इस परियोजना के लोकार्पण करने का आग्रह किया। प्रदेश के 53 हजार किसानों द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती के बारे में भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया। विकास से जुड़ी प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्राप्त हो रहे मार्गदर्शन और सहयोग के लिए श्री चौहान ने प्रधानमंत्री का आभार माना।

शक्ति, भक्ति और ज्ञान तीनों को पूर्ण रूप से समाहित करते हैं, भगवान हनुमानः मुख्यमंत्री

शक्ति, भक्ति और ज्ञान तीनों को पूर्ण रूप से समाहित करते हैं, भगवान हनुमानः मुख्यमंत्री
पतोरा में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के ग्राम पतोरा (उतई) में हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान हनुमान को शक्ति, भक्ति और ज्ञान तीनों को समावेशित करने वाला बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा ज्ञान की प्राप्ति कर क्रोध का त्याग किया जा सकता है। भगवान हनुमान भी ज्ञान और भक्ति का अद्भुत स्वरूप थे। उनके ज्ञान ने उन्हें क्रोध करना नहीं सिखाया और भक्ति ने दिशा दिखाई। हनुमान चालीसा का पाठ करने पर आज भी आप ज्ञान का संचार अपने भीतर कर सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में भगवान राम भांचा माना जाता है। छत्तीसगढ़ के लोगों ने भगवान राम को अपने हृदय में स्थान दिया है इसलिए जहां भगवान राम है वहां भगवान हनुमान तो विराजमान होंगे हीं। छत्तीसगढ़ में हर कोई राम-राम द्वारा अभिवादन करता है। यही कारण है कि यहां अहिंसा और शांति का वास है। भगवान राम और हनुमान के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में खुशहाली का वास हमेशा स्थापित रहेगा।
इस अवसर पर भगवान हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई और महाराज तोरण शर्मा द्वारा राम चरित मानस का सुंदर पाठ किया गया । पूजन के पश्चात उपस्थित जनों को प्रसाद का वितरण किया गया और वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्थानीय संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया। सार्वजनिक श्री हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव में छत्तीसगढ़ लोककला मंच चंदैनी गोंदा द्वारा सुंदर प्रस्तुति भी दी गई।

China COVID-19 : कोरोना लहर के बीच चीन ने बदले नियम, 8 जनवरी से विदेशी यात्रियों के लिए क्‍वारंटीन खत्‍म

China COVID-19 : कोरोना लहर के बीच चीन ने बदले नियम, 8 जनवरी से विदेशी यात्रियों के लिए क्‍वारंटीन खत्‍मयात्रियों को चीन में प्रवेश करने के लिए केवल 48 घंटे पूर्व उड़ान भरने वाले पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) परीक्षण की आवश्यकता होगी।
China COVID-19 : एक तरफ तो चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है, दूसरी तरफ इस कहर के बावजूद चीन ने आज विदेशी यात्रियों के लिए क्‍वारंटीन के नियम में ढील दे दी। खबर है कि अब चीन 8 जनवरी से शुरू होने वाले विदेशी आगमन के लिए क्‍वारटींन को समाप्त कर देगा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार (27 दिसंबर) को लगभग तीन साल की सख्त महामारी सीमा प्रतिबंधों के बाद घोषणा की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने एक ऑनलाइन नोटिस में COVID-19 के लिए डाउनग्रेडेड रोकथाम उपायों की घोषणा की।

इसमें कहा गया है कि यात्रियों को चीन में प्रवेश करने के लिए केवल 48 घंटे पूर्व उड़ान भरने वाले पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) परीक्षण की आवश्यकता होगी। इस महीने की शुरुआत में अनिवार्य परीक्षण और लॉकडाउन को अचानक हटा देने के बाद बीजिंग द्वारा अपने जीरो-कोविड शासन को ढीला करने के लिए यह घोषणा नया कदम है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य क्‍वारंटीन कानून के अनुसार, आने वाले यात्रियों और सामानों के खिलाफ संक्रामक रोग क्‍वारंटीन के नियम अमल में नहीं लाए जाएंगे।

नोटिस में कहा गया है, “लोगों को चीन पहुंचने से पहले 48 घंटे में पीसीआर टेस्ट कराना होगा। एनएचसी ने सोमवार को एक अलग नोटिस में कहा कि ये उपाय 8 जनवरी से प्रभावी होंगे। जब कोविड-19 को संक्रामक रोगों के शीर्ष स्तर क्‍लास ए से द्वितीय श्रेणी के वर्ग बी में डाउनग्रेड किया जाएगा।

कठोर वीजा प्रतिबंध और भारी कम अंतरराष्ट्रीय मार्गों के कारण उड़ान की कीमतों में भी हाल के वर्षों में देश से प्रवासियों के बड़े पैमाने पर पलायन हुआ है। लेकिन इस साल की शुरुआत में, चीन ने वीज़ा प्रतिबंधों को थोड़ा ढीला कर दिया, जिससे चीनी नागरिकों के सीधे रिश्तेदारों को पारिवारिक रीयूनियन वीज़ा के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल गई। फरवरी में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के बाद से बड़ी संख्या में विश्व नेताओं ने दौरा किया है।

Covid News: कोरोना वायरस म्यूटेट होकर ले सकता है खतरनाक रूप, वैज्ञानिकों ने खतरे का जताया अंदेशा

Covid News: कोरोना वायरस म्यूटेट होकर ले सकता है खतरनाक रूप, वैज्ञानिकों ने खतरे का जताया अंदेशा

Covid News in Hindi: ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BF.7 तलहका मचा रहा है। जिस कारण लाखों केस सामने आ रह है।

Covid News: चीन में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहा है। देश में ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BF.7 तलहका मचा रहा है। जिस कारण लाखों केस सामने आ रह है। चीन में कोविड के बढ़ते केस ने दूसरों देशों को टेंशन में डाल दिया है। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर चीन के बाद ही दुनिया में फैली थी। हाल ही में वैज्ञानिकों ने कहा कि नया संक्रमण कोविड के म्यूटेशन में सहायता कर सकता है। जिससे नए वेरिएंट सामने आ सकते हैं और खतरनाक हो सकते हैं। यदि वायरस का म्यूटेशन हुआ तो बड़ा खतरा है।

कम लोगों में विकसित हुई इम्यूनिटी

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के इंफेक्शन डिसीज एक्सपर्ट डॉक्टर स्टुअर्ट कैंपबेल रे ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन की तरह हो सकता है। स्ट्रेन का संचय या अलग हो सकता है। चीन में कम लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित हुई है।

वायरस लगातार विकसित हो रहा है

डॉ. स्टुअर्ट ने कहा कि जब कोरोना की लहरें आई हैं, तब हमने नए वेरिएंट को देखा है। उन्होंने कहा, ‘वायरस लगातार विकसित करता रहता है। दुनिया के कई हिस्सों में पिछले छह से बारह माह में हमने कोरोना का असर कम होते हुए देखा है। वह टीकाकरण के कारण है या संक्रमण के खिलाफ स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी के कारण। ना कि वायरस पहले कम खतरनाक है।’

क्या नया पैटर्न सामने आएगा?

कोलंबस की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में स्टडी करने वाले डॉ. शान लू लियू ने बताया कि चीन में कई वेरिएंट्स के बारे में पता चला है। जिसमें बीएफ.7 भी शामिल है। वहीं भारत के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के डॉ. गगनदीप कांग ने कहा, ‘देखा होगा कि वायरस उसी तरीके से दोबारा फैलेगा जैसे अन्य देशों में फैला है या कोई नया पैटर्न सामने आएगा।’

कोलकाता-गया में मिले केस

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कोलकाता एयरपोर्ट पर 2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। यात्रियों में से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया है, जबकि दूसरा कुआलालंपुर से आया है। दोनों नमूने जीनोम साक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वहीं बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 4 विदेशी पर्यटक पॉजिटिव पाए गए।

Corona Cases in India: 24 घंटे में सिर्फ 157 नए केस, एक्टिव मामलों में भी आई गिरावट

Corona Cases in India: 24 घंटे में सिर्फ 157 नए केस, एक्टिव मामलों में भी आई गिरावट

Covid-19 Cases in India। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज खुद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Covid-19 Cases in India। चीन, जापान समेत कई देशों में कोरोनी संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आ रही है, वहीं भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़े राहत देने वाले आए हैं। केंद्र सरकार लगातार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर एहतियात बरत रही है और मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी कर रही है। इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 157 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है।
आज देशभर में की जा रही मॉकड्रिल

कोरोना संकट से निपटने के लिए आज देशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन और सतर्क रहने का आग्रह किया है। मांडविया ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड गाइडलाइंस की नीति का पालन करने और संवेदनशील लोगों को सर्तकता डोज देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हम निरंतर सामूहिक प्रयासों से ही संक्रमण से पार पा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज खुद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस बीच नए साल के जश्न को लेकर भी कई राज्यों में सख्ती लागू कर दी गई है। कर्नाटक में नए साल के जश्न के दौरान पार्टी में शामिल सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी रात में 1 बजे तक ही किया जा सकता है। इधर गोवा में फिलहाल किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है।

गोवा सरकार का कहना है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या यदि बढ़ती है तो फिर गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब आदि राज्यों में भी नए साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

Mock Drills Updates: देशभर के अस्पतालों में चली मॉकड्रिल, सफदरजंग अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

Mock Drills Updates: देशभर के अस्पतालों में चली मॉकड्रिल, सफदरजंग अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंडावियाMock Drills Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने की अपील की


Mock Drills Updates। चीन, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद भारत में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान बेड और वेंटिलेटर की सुविधाएं जांची गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज देशभर के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ है, मैंने कोविड वार्ड निरीक्षण किया, जैसी व्यवस्था यहां है वैसी ही व्यवस्था बाकी के अस्पताल की है। आने वाले दिनों में कोरोना केस अगर बढ़े तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार होने चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने खुद सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टरों के साथ एक बैठक की थी।

उत्तर प्रदेश: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड-19 पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया और प्रबंधन का निरीक्षण किया।

इन तैयारियों पर रहेगी नजर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने की अपील की है। Mock drill के जरिए अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर कितना है? पीपीई किट कितनी है। N95 मास्क और वेंटिलेटर की कितनी संख्या है? कोविड वार्ड कितने तैयार हैं? बेड की संख्या कितनी है? संकट की स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं या नहीं। अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति आदि के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अस्पतालों को तैयार स्थिति में रखने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 196 नए मामले मिले। सक्रिय मामले बढ़कर अब 3,428 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से केरल में दो मौतें हुईं।

Ranji Trophy में मुंबई के लिए एक से भले दो, सरफराज खान के छोटे भाई ने किया डेब्यू

Ranji Trophy में मुंबई के लिए एक से भले दो, सरफराज खान के छोटे भाई ने किया डेब्यू
सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू हुए मुकाबले में मुंबई ने सरफराज के छोटे भाई मुशीर को रणजी डेब्यू कराया है. मतलब इस मैच में खान ब्रदर्स साथ-साथ खेल रहे हैं.


सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने किया रणजी डेब्यू

वो कहावत है ना एक से भले दो. रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए अब यही होने वाला है. अभी तक तो मुंबई के विरोधियों के लिए सिर्फ  ही सिरदर्द थे. अब उनके छोटे भाई मुशीर खान भी नाक में दम करते दिखेंगे. सौराष्ट्र के खिलाफ आज से शुरू हुए मुकाबले में मुंबई ने सरफराज के छोटे भाई मुशीर को रणजी डेब्यू कराया है. मतलब इस मैच में खान ब्रदर्स साथ-साथ खेल रहे हैं.
सरफराज खान की तरह मुशीर खान भी बल्लेबाजी में माहिर हैं. वो 17 साल के हैं. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. मुशीर के पास अपने बड़े भाई सरफराज की तरह अनुभव नहीं. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में आज उनके करियर में एक नया मोड़ आने जा रहा है. इन दोनों भाइयों को मुंबई के लिए साथ खेलते देखना दिलचस्प रहने वाला है.
मुंबई के लिए साथ खेल रहे खान ब्रदर्स

कहा जा रहा है कि मुशीर का भी टैलेंट सरफराज से कम नहीं है. ऐसे में दोनों भाई साथ में खेलते हुए क्या कमाल करते हैं, ये देखना दिलचस्प रहेगा. मुशीर की कोशिश मुंबई के लिए मिले इस मौके को भुनाने की होगी, ठीक उसी तरह जिस अंदाज में उनके बड़े भाई सरफराज ने भुनाया है.

हालांकि, मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल मुशीर को अभी अपना बैटिंग कौशल दिखाने के लिए अभी इंतजार करना होगा. क्योंकि, मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम पहले बैटिंग कर रही है. सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
सरफराज का फर्स्ट क्लास करियर

बता दें कि सरफराज खान के पास अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 3000 से ज्यादा रन जड़े हैं. सरफराज ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी शतक जड़ा था और 126 रन की नाबाद पारी खेली थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का बैटिंग औसकत 78.97 का है, जो कि कम से कम 2000 प्लस रन बनाने लाले बल्लेबाजों के बीच कहीं अधिक है.
मुशीर को डेब्यू कराने का मिलेगा फायदा?

अब मुंबई को बड़े मियां सरफराज की इस ताकत का तो पूरा सपोर्ट मिलेगा. लेकिन, सौराष्ट्र के खिलाफ इसके अलावा छोटे मियां मुशीर को खिलाने का कितना फायदा होगा, ये देखने वाली बातो होगी.

David Warner ने ठोका दोहरा शतक, 100वें टेस्ट से जुड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

David Warner ने ठोका दोहरा शतक, 100वें टेस्ट से जुड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

मेलबर्न की गर्मी को बर्दाश्त करते हुए डेविड वॉर्नर ने MCG की पिच पर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

करीब 3 साल के बाद डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल फीगर का आंकड़ा क्या छुआ, अब तो वो रुकने से भी नहीं रुक रहे. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल हो गया है. उसी का नतीजा है कि पहले उन्होंने अपना शतक पूरा किया और अब दोहरा शतक भी जड़ दिया है. बड़ी बात ये है कि ये सारे कमाल डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट में करते दिख रहे हैं. मेलबर्न की गर्मी को बर्दाश्त करते हुए  ने MCG की पिच पर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 254 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक है. वॉर्नर के इस दोहरे शतक में 16 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इस दमदार दोहरे शतक की बदौलत वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में सबसे बड़े ऑस्ट्रेलियाई स्कोर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
100वें टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई

100वें टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड पहले पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम था. उन्होंने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपने 100वें टेस्ट की दो पारियों में 143 नाबाद और 120 रन बनाए थे. लेकिन डेविड वॉर्नर ने सिर्फ पॉन्टिंग का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा बल्कि 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई भी बन गए हैं. इसके अलावा वो बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई हैं.
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक की खूबसूरती ये रही कि ये उनके 100वें टेस्ट में निकली. अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए दोहरा शतक जमाने वाले डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के जो रूट के बाद दूसरे खिलाड़ी है. जो रूट ने साल 2021 में ये कमाल किया था.

200 रन बनाकर वॉर्नर रिटायर्ड हर्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद हालांकि वॉर्नर थोड़े तकलीफ में दिखे, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. दरअसल, इस मैराथन पारी के दौरान उनके पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके चलते वो अपनी पारी के बीच में भी उससे जूझते नजर आए थे. वॉर्नर फिलहाल 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हैं. यानी वो फिर बल्लेबाजी पर उतर सकते हैं. और अगर ऐसा हुआ तो 200 रन का स्कोर अभी और बड़ा होता दिख सकता है.

Christmas 2022: कैटरीना ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस, पूरे परिवार के साथ आईं नजर

Christmas 2022: कैटरीना ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस, पूरे परिवार के साथ आईं नजर

Christmas 2022: बीते दिन पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी क्रिसमस काफी पसंद हैं. एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ इसे काफी धूमधाम से मनाया.

और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जबसे शादी के बंधन में बंधे हैं, तभी से लोगों को इन्हें साथ देखना काफी अच्छा लगता है. ये जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. विक्की और कैटरीना अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए नजर आते हैं. दोनों जहां भी जाते हैं अब खुलकर अपने प्यार का इजहार भी करते हैं. इसी बीच क्रिसमस के मौके पर कैटरीना ने एक पोस्ट शेयर किया है. जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल क्रिसमस कैटरीना कैफ का फेवरेट फेस्टिवल है. जिसे वह हमेशा अपने परिवार या दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाती हैं. ऐसे में इस साल उन्होंने अपने ससुराल में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. दरअसल कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर में कैटरीना अपनी फैमली के साथ नजर आ रही हैं. जिसमें उनके पति विक्की कौशल, बहन इसाबेल, सनी कौशल और उनके सास-ससुर सब साथ में नजर आ रहे हैं.

वहीं दूसरी तस्वीर में कैटरीना कैफ अपना क्रिसमस ट्री फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस क्रिसमस ट्री पर एक छोटी सी तस्वीर भी लगी है. जिसमें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में Merry Christmas लिखा है. कैटरीना कैफ इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ उनको अपने ससुराल में इतना खुश देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Year Ender 2022: टीम इंडिया के लिए नाकामियों का साल, 5 मोर्चों पर ढेर भारतीय शेर

Year Ender 2022: टीम इंडिया के लिए नाकामियों का साल, 5 मोर्चों पर ढेर भारतीय शेर

टीम इंडिया के लिए साल 2022 का आगाज खराब रहा और इसके अंतिम महीने में भी एक निराशाजनक हार का सामना रोहित शर्मा की टीम को करना पड़ा.


भारतीय टीम हर उस मोर्चे पर नाकाम हुई, जहां उससे आसानी से जीत की उम्मीद इस बार थी.

ऐसा लगा था, ये बदलाव का साल है, उम्मीद का साल है, इंतजार खत्म होने का साल है. साल खत्म हो गया, लेकिन जरूरत से ज्यादा ही बदलाव होते रहे, उम्मीदें फिर टूटती गईं, इंतजार और लंबा होता गया. साल 2022 के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहा (शायद मेलबर्न में पाकिस्तान पर मिली जीत छोड़कर). हर वो मौका भारत के हाथ से फिसला, जहां लगा था कि इस बार जीत पक्की है. हर ऐसे मौके पर टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी.
नया साल शुरू होने वाला है और एक बार फिर टीम इंडिया और उसके फैंस नई उम्मीदों के साथ पूरे साल राह देखेंगे. लेकिन इससे पहले 2022 के उन पांच मोर्चों के बारे में बताते हैं, जहां टीम इंडिया को नाकामी हाथ लगी.
शुरुआत में गंवाया शानदार मौका

साल की शुरुआत भारत ने अच्छे अंदाज में की थी क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया दिसंबर 2021 का आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे थे. जनवरी के महीने में दो टेस्ट और खेले जाने थे और लगा था कि साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा हो ही जाएगा. लेकिन ये वो वक्त तक जब भारतीय टीम कप्तानी विवाद से गुजर रही थी. फिर शायद टीम इंडिया अति-आत्मविश्वास में बह गई और लगातार दो टेस्ट (जोहानिसबर्ग और केपटाउन) हारकर सीरीज 1-2 से गंवा दी. एक शानदार मौका हाथ से निकल गया. विराट कोहली ने तुरंत कप्तानी छोड़ दी. दौरे का अंत वनडे सीरीज में 0-3 के क्लीन स्वीप से हुआ.
आंधी में उड़ी टीम और सीरीज

साउथ अफ्रीका की हार के 6 महीने बाद टीम इंडिया के पास एक और ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने का मौका था. इंग्लैंड में 2021 में हुई सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी. पांचवां टेस्ट तब कोरोना के कारण टालना पड़ा था. ये टेस्ट इस साल 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला गया. भारतीय टीम को जीत या कम से कम एक ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैक्कलम की जोड़ी ने मिलकर जिस आंधी की शुरुआत की थी, उसका शिकार टीम इंडिया भी हुई और 7 विकेट से करारी हार हुई. सीरीज गंवाई नहीं, लेकिन जीती भी नहीं और 2-2 से ड्रॉ रही.
पहले इम्तिहान में ही नाकाम

डेढ़ महीने बाद ही भारत को अगला झटका लगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के रूप में पहला बड़ा टूर्नामेंट खेलने उतरी भारतीय टीम यहां चूक गई. पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में बड़ी मुश्किल से मिली जीत के साथ भारत ने शुरुआत अच्छी की लेकिन सुपर फोर राउंड में ही पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर बाहर हो गई और फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. इस टूर्नामेंट का सिर्फ एक पहलू भारतीय क्रिकेट के लिहाज से यादगार रहा- विराट कोहली का 71वां शतक.
सबसे बड़ी नाकामी

भारत के लिए सबसे बड़ा झटका था ऑस्ट्रेलिया में हुआ टी20 विश्व कप. इस विश्व कप से ठीक एक साल पहले UAE में हुए टी20 विश्व कप में शर्मनाक तरीके से ग्रुप राउंड में बाहर होने के बाद ही टीम इंडिया में कप्तान, कोच और अप्रोच बदले, लेकिन एक साल बाद जब सबसे अहम टूर्नामेंट आया तो सारे बदलाव सिफर साबित हुए. एक बार फिर कोहली की ओर से ही भारत के लिए टूर्नामेंट कुछ यादगार रहा. पहले ही मैच में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ हैरतअंगेज अंदाज में जीत दिलाने के साथ कोहली और भारत ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी. इस बार टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही, लेकिन यहां उसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से बुरी तरह धो दिया.

साल का आखिरी महीना भी भारत के लिए निराशा लेकर आया. बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. 7 साल बाद बांग्लादेश का दौरा कर रही भारतीय टीम को सीरीज के पहले दो मैचों में ही करारी हार मिली. आखिरी मैच में किसी तरह टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से खुद को बचाया. आखिरी मैच में इशान किशन का धुआंधार दोहरा शतक और कोहली का शतक ही सीरीज के अंत में कुछ सांत्वना देने वाला रहा.