31.1 C
Indore
Tuesday, March 19, 2024

JOB: एनवीएस भर्ती 2016, 2,072 पदों पर रिक्तियां

jobनई दिल्ली- नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने कुल 2,072 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। ये रिक्तियां पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) सहित कई पदों के लिए हैं। समिति ने भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व्यक्ति 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया को जानने के लिए आगे पढ़ें:

पीजीटी, कुल पद : 880 (अनारक्षित-465)

विषय के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण
बायोलॉजी, पद : 77 (अनारक्षित-44)
केमिस्ट्री, पद : 90 (अनारक्षित-46)
कॉमर्स, पद : 52 (अनारक्षित-20)
इकोनॉमिक्स, पद : 112 (अनारक्षित-44)
इंग्लिश, पद : 76 (अनारक्षित-56)
ज्योग्राफी, पद : 56 (अनारक्षित-32)
हिंदी, पद : 78 (अनारक्षित-57)
हिस्ट्री, पद : 70 (अनारक्षित-48)
मैथ्स, पद : 117 (अनारक्षित-36)
फिजिक्स, पद : 102 (अनारक्षित-49)
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पद : 50 (अनारक्षित-33)

योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अलावा शेष विषयों के लिए बीएड भी जरूरी।

इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी विषय के लिए कंप्यूटर साइंस और आईटी में से एक विषय में बीई/ बीटेक हो। या किसी विषय में बीई/ बीटेक के बाद कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा हो। या एमसीए हो। या कंप्यूटर साइंस में एमएससी हो। या बीसीए/ बीएससी (कंप्यूटर साइंस) के बाद किसी विषय में पीजी डिग्री हो। या किसी विषय में पीजी डिग्री और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा हो। या डोएक का ‘ए’ लेवल सर्टिफिकेट और किसी विषय में पीजी डिग्री हो। साथ में मल्टी मीडिया, वेब टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस की जानकारी हो। शैक्षणिक योग्यताएं 50% अंकों के साथ प्राप्त होनी चाहिए।
–हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने की कुशलता होनी चाहिए।
अधिकतम आयु : 31 जुलाई 2016 को 40 वर्ष।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,800 रुपये होगा।

टीजीटी, कुल पद : 660 (अनारक्षित-338)
विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
इंग्लिश, पद : 159 (अनारक्षित-77)
हिंदी, पद : 132 (अनारक्षित-78)
मैथ्स, पद : 229 (अनारक्षित-99)
साइंस, पद : 72 (अनारक्षित-35)
सोशल स्टडीज, पद : 68 (अनारक्षित-49)

योग्यता
–न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पद के लिए निर्धारित विषय में बैचलर डिग्री हो।
–किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री प्राप्त हो।
–अंग्रेजी के अलावा हिंदी या संबंधित क्षेत्रीय ड्टााषा में पढ़ाने की दक्षता हो।
–सीबीएससी द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (सीटीईटी) में पास होना जरूरी।
अधिकतम आयु : 31 जुलाई 2016 को 35 वर्ष।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,600 रुपये मिलेगा।

म्यूजिक टीचर, पद : 41 (अनारक्षित-14)
योग्यता
म्यूजिक में बैचलर डिग्री और बीएड की डिग्री हो। या
किसी म्यूजिक इंस्टीट्यूशन से बैचलर/ पीजी डिग्री के समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। या

बारहवीं के बाद गंधर्व महाविद्यालय मंडल (बॉम्बे)/ भातखंडे संगीत विद्यालयपीठ (लखनऊ)/ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ (मध्य प्रदेश) की संगीत-विशारद परीक्षा में पास हो। या इलाहाबाद की प्रयाग संगीत समिति की संगीत प्रभाकर परीक्षा में पास हो। या

किसी विषय में बैचलर डिग्री के बाद चंडीगढ़ के प्राचीन कला केंद्र से संगीत भास्कर/ संगीत नृत्य भूषण की उपाधि प्राप्त हो। या इसी केंद्र से बारहवीं के बाद संगीत भूषण/ संगीत नृत्य विशारद की उपाधि प्राप्त हो।

आर्ट्स टीचर, पद : 50 (अनारक्षित-20)
योग्यता
–दसवीं के बाद फाइन आर्ट्स की किसी विधा (ड्रॉइंग/ पेंटिंग/ स्कल्पचर/ ग्राफिक आर्ट्स/ क्राफ्ट्स) में पांच वर्षीय डिप्लोमा हो। या
–बारहवीं के बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) की डिग्री हो। या
–फाइन आर्ट्स/ ड्रॉइंग/ पेंटिंग में पीजी डिग्री हो। या
–विश्व भारती शांति निकेतन से फाइन आर्ट्स/ क्राफ्ट्स में चार वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। या

फिजिकल एजुकेशन टीचर, कुल पद : 119 (अनारक्षित-66)
रिक्तियों का वर्गीकरण
-पुरुष, पद : 28 (अनारक्षित-12)
-महिला, पद : 91 (अनारक्षित-54)
योग्यता : फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या ग्रेजुएशन के बाद फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा हो।

लाइब्रेरियन, पद : 45 (अनारक्षित-35)
योग्यता
–लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री हो। या बैचलर डिग्री के बाद लाइब्रेरी साइंस में एक वर्षीय डिप्लोमा हो।
–अंग्रेजी के अलावा हिंदी या किसी क्षेत्रीय भाषा की जानकारी हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त चार पदों के लिए) : 31 जुलाई 2016 को 35 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त चार पदों के लिए) : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,600 रुपये मिलेगा।

चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवार पद के लिए चुने जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। टीजीटी और लाइब्रेरियन के पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा।
-असिस्टेंट कमिश्नर और प्रिंसिपल पद की परीक्षा 180 अंकों की होगी। इसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
-अन्य पदों की परीक्षा 200 अंकों की होगी। इन पदों के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा।
–परीक्षा में शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
-लिखित परीक्षा का आयोजन देश के 42 शहरों में किया जाएगा। इनमें लखनऊ, इलाहाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, नोएडा, और कोलकाता शामिल हैं।
आवेदन शुल्क
– प्रिंसिपल और असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए 1,500 रुपये। अन्य पदों के लिए 1,000 रुपये।
-आवेदन शुल्क का भुगतान ई-चालान के माध्यम से करना होगा।
-एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट (http://nvshq.org) के होमपेज पर ‘क्लिक हियर फॉर रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी… नवोदय विद्यालय समिति’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर दूसरी वेबसाइट (www.mecbsegov.in) खुलेगी। इस वेबसाइट के होमपेज के बायीं ओर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट नोटिस-‘इंग्लिश’ या ‘हिंदी’ लिंक पर क्लिक करें। फिर विज्ञापन को पढ़ें।
-अब इसी वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें।
-अगले वेबपेज पर ‘कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन’ शीर्षक के नीचे दिए गए ‘प्रोसीड टू अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को ड्टारें।

सूचना (सभी पदों के लिए)
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
-शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव का आकलन करने के लिए 31 जुलाई 2016 को आधार माना जाएगा।
– एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। ऐसा करने पर हर पद के लिए अलग फॉर्मभरना होगा और अलग शुल्क भी देना होगा।
-पीजीटी और टीजीटी पद के उम्मीदवार किसी एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें
–ऑनलाइन रजिस्टे्रशन की अंतिम तारीख
9 अक्टूबर 2016 (रात 12 बजे तक)
–ई-चालान से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर 2016
–लिखित परीक्षा का संभावित आयोजन : नवंबर/ दिसंबर 2016 में

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0120-2405968, 69, 70, 71, 72
ई-मेल : jcadm.noida-nvs@nic.in
वेबसाइट : www.nvshq.org
www.mecbsegov.in

इन पदों पर भी होंगी नियुक्तियां
टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज टीचर), कुल पद : 235 (अनारक्षित-79)
भाषा के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण
असमी, पद : 40
बंगाली, पद : 61
बोडो, पद : 07
गारो, पद : 07
गुजराती, पद : 16
कन्नड़, पद : 08
खासी, पद : 05
मलयालम, पद : 05
मराठी, पद : 09
मिजो, पद : 05
नेपाली, पद : 05
उडि़या, पद : 20
पंजाबी, पद : 15
तमिल, पद : 01
तेलुगु, पद : 04
उर्दू, पद : 27

असिस्टेंट कमिशनर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
प्रिंसिपल, पद : 40 (अनारक्षित-22)
सूचना : उपर्युक्त तीनों पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता, अनुड्टाव, वेतनमान, अधिकतम आयु और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए एनवीएस की वेबसाइट देखें। [एजेंसी]




Related Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज

IND vs SL Live Streaming भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।...

पिनाराई विजयन सरकार पर फूटा त्रिशूर कैथोलिक चर्च का गुस्सा, कहा- “नए केरल का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा”

केरल के कैथोलिक चर्च त्रिशूर सूबा ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके फैसले जनता के लिए सिर्फ मुश्कीलें खड़ी...

अभद्र टिप्पणी पर सिद्धारमैया की सफाई, कहा- ‘मेरा इरादा CM बोम्मई का अपमान करना नहीं था’

Karnataka News कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
135,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...