फाजिल्का- भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सरहद से हेरोइन की तस्करी करने वाले 3 तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से करोड़ों की हेरोइन, लाखों का सोना, पाकिस्तानी सिम और मोटरसाईकल बरामद की गई ! आरोपियों पर मामला दर्ज़ कर पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर लिया !
इस मामले में सी.आई.ए. स्टाफ में बुलाई प्रैस कान्फ़्रेंस में जानकारी देते सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज छिन्दर सिंह ने बताया कि करतार सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी जलालाबाद थाना ममदोट और उस के साथी बगीचा सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी हबीब वाला थाना ममदोट को काबू करके इन से 270 ग्राम हेरोइन और 2 पाकिस्तानी सिम कार्ड कंपनी यू.फ़ोन बरामद किये हैं | जिस पर इन के ख़िलाफ़ मुकदमा नंबर 61, अधीन धारा 21, 29, 61, 85 ऐन.डी.पी.ऐस्स एक्ट दर्ज किया है |
उन्होंने बताया कि शुरूआती पूछताछ में दोशी करतार सिंह ने कबूल किया कि उस ने हेरोइन की ड्रग मनी से कमाऐ 12 लाख रुपए के 400 ग्राम सोनो के गहने बनाऐ हुए हैं और उस के घर में 100 ग्राम हेरोइन उस ने छुपा कर रखी हुई है | जिस पर पुलिस ने उस की निशानदेही पर उसके घर से 400 ग्राम सोनो के गहने और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है | इसी तरह बगीचा सिंह ने भी पूछताछ दौरान माना कि उस ने अपने घर में कुछ हेरोइन छुपा कर रखी हुई है, जिस को पुलिस ने बरामद किया है |
उन्होंने बताया कि थाना सदर फाजिल्का के दोषियों जसवंत सिंह उर्फ गगनदीप सिंह पुत्र राज सिंह और सुखविन्दर सिंह उर्फ सुखी पुत्र छिन्दा सिंह निवासी गाँव वल्लेशाह उताड़ उर्फ नूरशाह को काबू करके उससे कुछ दिन पहले 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, लेकिन इनका एक साथी केवल सिंह उस समय पुलिस को चकमा देकर मौके से फ़रार हो गया था, जिसको आज पुलिस पार्टी ने 30 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है |
उन्होंने बताया कि सभी दोषियों को आज अदालत में पेश कर इनका 5 मई तक पुलिस रिमांड हासिल किया है और रिमांड दौरान इन से ओर भी रिकवरी होने की उम्मीद है |
@इन्द्रजीत सिंह