31 अक्टूबर को देवउठनी एकादशी है, इस दिन के बाद से ही शादियों का मौसम फिर से शुरू हो जाएगा जो कि पिछले 4 महीनों से बंद था। आपको बता दें कि इस एकादशी के बाद से ही सारे मांगलिक काम वापस शुरू हो जाते हैं।मालूम हो कि देवउठनी एकादशी उत्तर भारत में काफी धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन घरों में गन्ने की पूजा के साथ तुलसी-विष्णु की विवाह के लिए मंडप सजाया जाता है। इस दिन ही मां तुलसी का विवाह भगवान सालिगराम (विष्णु जी) के साथ होता है, जिसके लिए पुराणों में एक कथा भी है। कहा जाता है कि भगवान विष्णु जी भी इस दिन चार माह के शयन के बाद उठते हैं इसलिए इसे देवउठनी के नाम से जाना जाता है।
एकादशी के बाद शादी का शुभ मुहूर्त
- नवंबर महीना: 11, 12, 13, 14, 19, 23, 24, 25, 28, 29, 30 नवम्बर।
- दिसंबर महीना- इस महीने में इन तारीखों में शुभ मुहूर्त है,1, 3, 4, 9, 10, 11 दिसम्बर।
- 2018 फरवरी महीना- फरवरी में इन तारीखों में विवाह मुहूर्त है, 6, 18, 19, 20, 21 फरवरी।
- 2018 मार्च महीना- इस महीने में ये तारीखें शुभ है 2, 3, 5, 6, 7, 8, 12 मार्च।
भारतीय ज्योतिषियों के हिसाब से साल 2017 में होने वाली शादियां काफी सफल रहेंगी और वर-वधु काफी सुखी। यही नहीं इस साल में खरीदी गई कोई भी प्रापर्टी जातकों को नफा ही देगी तो वहीं इस साल किया गया कोई भी शुभ काम केवल सुख और शांति ही लायेगा।