विधानसभा सत्र की तैयारियाँ करें पूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आगामी विधानसभा सत्र के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में मंत्रि-परिषद के अनेक सदस्य शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित विधानसभा प्रश्नों और उनके उत्तर भेजे जाने की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सत्र से संबंधित आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाए। साथ ही विभागों के संबंधित अधिकारी भी सत्र के दौरान उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सत्र से जुड़े कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और संसदीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 19 से 23 दिसम्बर 2022 की अवधि में हो रहा है।