IND vs BAN Chattogram Test LIVE Day 3 Latest Score
पहली पारी
भारत: 404 (चेतेश्वर पुजारा 90 रन, श्रेयस अय्यर 86 रन और रविचंद्रन अश्विन 58 रन)
बांग्लादेश: 150 (कुलदीप यादव 5 विकेट, मोहम्मद सिराज 3 विकेट)
दूसरी पारी
भारत: 199/2 (चेतेश्वर पुजारा 58 रन, विराट कोहली 4 रन)
दूसरी पारी में आउट होने वाले एक मात्र बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने 23 रन बनाए। जब टीम इंडिया का स्कोर 70 रन था, तब राहुल आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिन और पुजारा ने मिलकर 113 रन की साझेदार की। गिल 110 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
तीसरे दिन का खेल शुरू होते समय मेजबान टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 72 रनों की आवश्यकता थी, जबकि उसके पास सिर्फ 2 विकेट बचे थे, लेकिन उसके ये दो खिलाड़ी भी जल्दी पैवेलियन लौट गए। 144 रन के कुल स्कोर पर बादत हुसैन और 150 के कुल स्कोर पर मेहंदी हसन मिराज आउट हो गए।
अब तक टीम इंडिया ने सभी पक्षों में इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में जहां 3 अर्धशतक (चेतेश्वर पुजारा 90 रन, श्रेयस अय्यर 86 रन और रविचंद्रन अश्विन 58 रन) लगे, वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। गेंदबाजी में कुलदीप अय्यर ने 4 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल अहम बताया जा रहा है। यदि टीम इंडिया बांग्लादेश की पहली पारी को समेट देती है तो मैच पूरी तरह पकड़ में आ जाएगा। यहां की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल बताया जा रहा था, लेकिन अब तक बांग्लादेश की बल्लेबाजी और गेंदबाजी नाकाम रही है।
कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने अब तक इस टेस्ट में हरफनमौला प्रदर्शन किया। 22 महीने से अधिक समय के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया। एक दिन पहले ही कुलदीप ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया था। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रविचंद्रन अश्विन के साथ 92 रन की आठ विकेट की साझेदारी की, जिसका फायदा अब टीम इंडिया को मिल रहा है।