Avatar 2 Movie Review: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म द अवतार वे ऑफ वाॅटर का सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार को फैंस का काफी प्यार मिला था। जिसके चलते अब 13 साल बाद फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म का दूसरा पार्ट ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ के साथ रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर ने इस फिल्म में पांच तत्वों की झलक दिखाई है। जिसका जिक्र होते ही इस फिल्म कनेक्शन भारतीयों से जोड़ा जा रहा है। जेम्स कैमरून ने अवतार में ऑडियंस को साल 2154 में बसी पैंडोरा की काल्पनिक दुनिया से मिलवाया था।
फिल्म को मिल रहे शानदार रिव्यू
जहां नीले रंग के लोगों की आबादी दिखाई थी। जेम्स ने इन्हें नावी का नाम दिया था। ये भले ही दिखने में इंसानों की तरह हो, लेकिन ये इंसान नहीं हैं। वहीं अब फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म की दूसरी कड़ी में हवा के बाद अब नावी की पानी में बसी दुनिया को दिखाया है। ‘अवतार द वे ऑफ वाॅटर’ में दिखाया गया है कि नावी किस तरह से पानी में रहते हैं और किस तरह वे प्यार और दोस्ती करते हैं। इस फिल्म के वीएफएक्स की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस बिल्कुल अलग ही एक्सपीरियंस करने वाली है। जेम्स की नावी की यह दुनिया पंचतत्व के एक तत्व पर आधारित है।
बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल
बता दें कि भारतीय पौराणिक ग्रंथों में पानी में रहने वाले जीवों का वर्णन किया गया है। जेम्स के करीबियों की मानें तो उन्होंने अवतार फिल्म हिंदू धर्म से प्रेरित होकर ही बनाई है। इस फिल्म को अब तक जिन भी लोगों ने देखा है, वे फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार से लेकर वरुण धवन तक हर कोई अवतार द वे ऑफ वाॅटर को देखकर सब दंग ही रह गए हैं। जेम्स कैमरून की काल्पनिक दुनिया लोगों के मन में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। भारत में अवतार द वे ऑफ वाॅटर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग भी हो रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अब तक 20 करोड़ का कारोबार कर लिया है।