देहरादून में ही भर्ती रहेंगे पंत, एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं
ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया था और उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है और डीडीसीए की एक टीम उनसे मिलने पहुंची है.
ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हो गया था. वह दिल्ली से अपने घर रुड़की मां से मिलने जा रहे थे तभी वह हादसे का शिकार हो गए थे. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई थी और फिर पलट गई थी. इस समय पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की एक टीम ने पंत से शनिवार को मुलाकात की है. डीडीसीए के डायरेक्टर ने बताया है कि पंत अब ठीक हैं.
पंत को पहले रुड़की की सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया. पंत को सिर और पैर में चोटें आई हैं. उनको लिगामेंट फ्रेक्चर भी हुआ है. ऐसे में बीसीसीआई और डीडीसीए भी उन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. बीसीसीआई ने देहरादून अस्पताल को कह दिया है कि पंत के लिगामेंट का इलाज बोर्ड की मेडिकल टीम करेगी.
पंत का हो रहा है बेहतरीन इलाज
डीडीसीए की एक टीम पंत से मिलने के लिए सुबह राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हुई थी. इस टीम में डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा भी थे. देहरादून निकलने से पहले उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर पंत को एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है. पंत से मिलने के बाद श्याम ने कहा, “वह स्थिर हैं और अच्छे से रिकवर कर रहे हैं. हमारे बीसीसीआई के डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. जय शाह स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं. अभी तक, वह यहां पर ही भर्ती रहेंगे. उन्होंने मुझे बताया कि वह अपनी कार को गड्ढे में जाने से बचाने की कोशिश कर रहे थे.”
वहीं देहरादून के एसएसपी दलिप सिंह कुंवर ने भी पंत को लेकर जानकारी साझा की थी और बताया कि पंत की स्थिति स्थिर है और उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने साथ ही कहा था कि पंत को एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है.
पंत को लेकर है चिंता
पंत को लेकर बीसीसीआई को भी चिंता है और इसलिए वह पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. पंत की जो लिगामेंट वाली चोट है उससे उबरने में उन्हें तीन महीने से ज्यादा लग सकते हैं और ये टीम इंडिया, बीसीसीआई के लिए सिरदर्द हो सकता है क्योंकि भारत को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस दौरान चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी जो टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. इस सीरीज में जीत भारत के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दरवाजे खोल देगी.