क्या आपकी तो नहीं बढ़ गई होम लोन ईएमआई, इन दो बैंकों ने बढ़ाया ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में क्रमशः 40 बीपीएस और 15 बीपीएस तक सभी टेन्योर के लिए बढ़ाया है. एमसीएलआर में इजाफे से बैंक के खुदरा लोन यानी होम लोन की ईएमआई में इजाफा होता है.
Home Loan EMI : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गई है. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR में क्रमशः 40 बीपीएस और 15 बीपीएस तक सभी टेन्योर के लिए बढ़ाया है. एमसीएलआर में इजाफे से बैंक के खुदरा लोन यानी होम लोन की ईएमआई में इजाफा होता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोनों बैंकों की लोन ईएमआई में कितना इजाफा हो गया है.
बैंक ऑफ इंडिया एमसीएलआर में इजाफा
बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, एक महीने की एमसीएलआर 6.65 फीसदी से 7.75 फीसदी, तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर क्रमशः 7.80 फीसदी, 8.0 फीसदी हो गई हैं. बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ इंडिया का एक साल का MCLR 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी और तीन साल का MCLR 8.50 फीसदी कर दिया गया है.
अवधि एमसीएलआर दर 1 जनवरी से प्रभावी
ओवरनाइट एमसीएलआर 7.30%
1 माह एमसीएलआर 7.75%
3 महीने एमसीएलआर 7.80%
6 महीने एमसीएलआर 8.05%
1 वर्ष एमसीएलआर 8.30%
3 वर्ष एमसीएलआर 8.50%
स्रोत: बैंक की वेबसाइट
पंजाब नेशनल बैंक Loan Rate
पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, पीएनबी की ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.80 फीसदी हो गई है, जिसमें एक महीने, तीन महीने और छह महीने की दर क्रमशः 7.90 फीसदी, 8 फीसदी और 8.20 फीसदी हो गई है. दूसरी ओर, एक साल की एमसीएलआर 20 आधार अंक बढ़कर 8.10 फीसदी से 8.30 फीसदी हो गई है, जबकि तीन साल की एमसीएलआर 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई है.