नई दिल्ली [ TNN ] गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से हरेक महीने आयोजित होने वाली संगोष्ठी इस बार 26 अक्टूबर को सन्निधि सभागार में आयोजित जी जाएगी. इस बार यह संगोष्ठी महान ग़ज़ल गायिका बेगम अख़्तर को समर्पित होगी. इस समारोह में इस बार डायरी लेखन पर परिचर्चा के साथ नए रचनाकार ग़ज़ल पेश करेंगे.
संगोष्ठी में ख़ासतौर से बेगम अख़्तर को याद किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि बेगम अख़्तर का जन्म 7 अक्टूबर, 1914 को हुआ था और इस साल देश-विदेश में उनकी जन्म शताब्दी मनाई जा रही है.
काका कालेलकर और विष्णु प्रभाकर की याद में की जाने वाली इस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध फ़िल्म और कला मर्मज्ञ शरद दत्त करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि दीक्षित दनकौरी होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॊ. सुनीता और फ़िरदौस ख़ान संगोष्ठी में मौजूद रहेंगी. समारोह में पिछली संगोष्ठियों में शिरकत करने वाले नए रचनाकारों को बीच प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.
ग़ौरतलब है कि संगोष्ठी जवाहरलाल नेहरू रोड स्थित गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा में शाम पांच बजे शुरू होगी, जो सात बजे तक चलेगी.