आगरा [ TNN ] आगरा के ताजगंज के एक होटल के कमरे से दो विदेशियो की लाश मिली। इनमें एक मर्द और एक औरत शामिल है। वे उनके दंपती होने की तस्दीक नहीं हुई है। पुलिस ने मौत की वजह ड्रग ओवरडोज बताई है। मौके से नींद की गोलियां भी बरामद हुए हैं।
आगरा के एक होटल में मंगलवार को एक ब्रिटिश कपल के शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह ड्रग्स की ओवरडोज का मामला लग रहा है |
एसएसपी शलभ माथुर ने मीडिया को बताया, ‘ऐसा लग रहा है कि दोनों की मौत सोमवार रात में ही हो चुकी थी. क्योंकि रात में उन्होंने जो खाना ऑर्डर किया था, उसे खाया नहीं गया था मंगलवार सुबह घटना की जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग को दी गई |
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 28 वर्षीय जेम्स ओलिवर और 24 वर्षीय एलेग्जेंड्रा निकोला गास्केल के रूप में हुई है. दोनों 11 जुलाई को भारत आए थे. 18 अक्टूबर को वह आगरा पहुंचे और रेजिडेंसी होटल में रुके. 20 अक्टूबर को वह ताज महल के पास स्थित होटल माया में शिफ्ट हो गए |
होटल के कमरे से जब लंबे समय तक कोई जवाब नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए. माथुर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. पुलिस को कमरे से स्ट्रेस से छुटकारा दिलाने वाले ड्रग्स और नींद की दवाई मिली |
रिपोर्ट -सुहैल उमरी