लखनऊ – बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद में विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की राजनीतिक ताकत बीते 6 सालों में बढ़ी तो उनकी माली हैसियत में भी काफी इजाफा हुआ। उनकी पत्नी और विधान परिषद सदस्य हुस्ना सिद्दीकी की आर्थिक तरक्की तो उनसे भी ज्यादा रही। पति व पत्नी दोनों के पास रिवाल्वर व रायफल है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बचत बैंक खातों में करीब 20 लाख रुपये जमा हैं जबकि करीब 68 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपाजिट हैं और नौ लाख से अधिक बीमा पालिसी व पीपीफ में निवेशित हैं। इस्लाम फर्नीचर उद्योग में बतौर साझीदार 21 लाख रुपये से अधिक का निवेश है और सिद्दीकी एसोसिएट्स तथा फरजंद एसोसिएट्स को क्रमश: 12 लाख व पांच लाख रुपये बतौर अग्रिम दिया है। उनके पास जो कृषि भूमि है उसकी लागत 26 लाख से ज्यादा तथागैर कृषि भूमि की कीमत 25 लाख दर्शायी गई है।
उनके आवासीय भवनों की कीमत करीब एक करोड़ 34 लाख रुपये दिखायी गई है। उन्होंने हुस्ना सिद्दीकी को 14.59 लाख तथा अजहर सिद्दीकी को 30 लाख बतौर अग्रिम दिए हैं। उनके पास आठ लाख रुपये की कीमत की एक पजोरो गाड़ी है। छह सौ ग्राम सोना है(कीमत 16.5 लाख) तथा ढाई किलो चांदी (कीमत एक लाख) है। सिद्दीकी के पास रिवाल्वर, रायफल व दोनाली बंदूक है।
हुस्ना सिद्दीकी के पास करीब 75 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपाजिट हैं तथा बैंक बचत खाते में 1.17 करोड़ जमा हैं। जीवन बीमा पालिसी व पीपीएफ में नौ लाख से ज्यादा निवेशित हैं। उन्होंने फरजंद एसोसिएट्स में बतौर पार्टनर 15 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया है जबकि क्यू एफ इंटरप्राइजेज को दो लाख रुपये बतौर लोन तथा अजहर सिद्दीकी को 25 लाख रुपये बतौर अग्रिम दिया है। उनके पास 12 लाख मूल्य की कृषि तथा 40 लाख मूल्य की गैर कृषि योग्य भूमि दर्शाई गई है।
उनके पास अमीनाबाद की कामर्शियल सम्पत्ति की कीमत 22 लाख तथा कैंट के थिमैया रोड की आवासीय सम्पत्ति की कीमत 65 लाख रुपये दर्शायी गई है। उन्होंने अपने पति से 26.59 लाख को ऋण ले रखा है। उनके पास छह लाख कीमत की हीरे की अगूंठी है। 1800 ग्राम सोना (कीमत 49.5 लाख) तथा 19 किला चांदी (कीमत साढ़े सात लाख) है। उनके पास भी रिवाल्वर, रायफल व एक जीप है। हुस्ना बाम्बे गारमेंट्स व सिद्दीकी एसोसिएट्स की प्रोपराइटर भी हैं।
उनके आश्रित पुत्र अजफर सिद्दीकी के पास छह लाख से अधिक के फिक्स्ड डिपाजिट, करीब तीन लाख की बीमा पालिसी के अलावा सात लाख कीमत की कृषि भूमि है। नसीमुद्दीन के पास नकद के तौर पर 25 हजार, उनकी पत्नी के पास 32 हजार तथा पुत्र के पास केवल एक हजार है।
वर्ष 2009 में दाखिल हलफनामे के अनुसार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास बैक में लगभग 34 लाख जमा थे। शेयर व बांड में निवेश 5.25 लाख तथा अन्य वित्तीय निवेश लगभग सवा आठ लाख का था। इसी क्रम में उनकी पत्नी के पास बैंक में करीब 51 लाख, बांड में लगभग पांच लाख तथा अन्य वित्तीय निवेश 12.72 लाख था। अलबत्ता छह साल पहले उनके पास लगभग साढ़े तीन किलो सोना था जो अब घटकर 1800 ग्राम रह गया जबकि चांदी 11 से बढ़कर 19 किलो हो गई। छह वर्ष के दौर में हुस्ना सिद्दीकी के पास अमीनाबाद की कामर्शियल सम्पत्ति बढ़ी तो खुर्रम नगर में 15 लाख में खरीदी गई सम्पत्ति का इस बार जिक्र नहीं था। -एजेंसी ब्यूरो