चंदौली – मकान का छज्जा निकालने के विवाद में दलित वर्ग के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और दोनों जमकर लाठी डंडे चले । इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हुए है जिसमे चार महिलाये भी शामिल है । वही एक वृद्ध की हालत गंभीर बतायी जा रही है । सभी घायलो का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है । मामला सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र का है । पुलिस ने मामला किया दर्ज और सबका मेडिकल कराया जा रहा है ।
सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के औरयां गावं में देर शाम पड़ोस में रहने वाले दो परिवारो में एक छोटे से विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया । दरसल दोनों पक्षों के बीच ज़मीन को लेकर कई सालो से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में भी चल रहा है । आरोप है की आज अचानक एक पक्ष दूसरे पक्ष की ज़मीन में मकान का बारजा निकालने लगा । जिस पर दूसरे पक्ष ने ऐतराज किया और बारजा बनाने से रोक दिया । जिस पर पहले तो तू तू मै मै हुआ और देखते ही देखते गाली गलौज होने लगा । इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया । दूसरे पक्ष ने भी जवाबी कार्यवाही की जिसमे जमकर खुनी संघर्ष हुआ । दोनों पक्षों के लोग लहूलुहान अवस्था में सैयदराजा कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी । पुलिस ने सभी घायलो को जिला चिकित्सालय भिजवाया । जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार हुआ । संघर्ष में एक वृद्ध को काफी गंभीर छोटे आई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
क्षेत्राधिकारी सदर राजेश तिवारी ने बताया की सैयदराजा कोतवाली के औरयां गावं में दलित परिवारो के बीच ज़मीन का विवाद पहले से चल रहा था । आज छज्जा निकालने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी । मामले में नौ लोग घायल हो गए । सबका एडिकल कराया जा रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गयी है ।
रिपोर्ट :- संतोष जायसवाल