बुरहानपुर – क्षेत्र की विधायक एवं प्रदेश पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी) 15 एवं 16 अप्रैल 2015 को बुरहानपुर जिले के 2 दिवसीय दौरे पर आ रही है। प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों आदि में भी शामिल होगी।
श्रीमती चिटनीस 15 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से प्राकृतिक आपदा ग्रस्त ग्राम लोनी एवं बिरोदा कृषकों से भेंट करेंगी। तत्पश्चात 11 बजे लगभग 27 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्माणाधीन जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण का अवलोकन करेंगी। इस कार्य के लिए संबंध में सी.एम.एच.ओ., विशेषज्ञ चिकित्सक, इंजीनियर्स, निर्माणकर्ता एजेंसी एवं संबंधितजनों से चर्चा कर तत्कालीन पस्थितियांे में आवश्यक सुझाव की संभावनाआंे पर विभागीय अधिकारियांे से चर्चा करेगी।
सायं 5 बजे कमल चौक में भाजपा सदस्यता अभियान में भाग लेंगी। तथा सायं 5ः20 बजे गोकुल चन्द्रमा मंदिर पर श्री महाप्रभजी का जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा में भाग लेंगी। एवं सायं 5.45 बजे महात्मा फुले एवं डॉ.अम्बेडकर के संयुक्त जयंती महोत्सव में भाग लेगी। रात्रि 9 बजे ग्राम दापोरा में भागवत कथा एवं आरती में भी भाग लेगी।
इसी प्रकार श्रीमती चिटनीस 16 अप्रैल 2015 को प्रातः 9 बजे द्वारकापुरी स्थित निवास पर आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होगी। प्रातः 10 बजे शाहपुर एवं ज्ञात रहे विगत दिनों महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती गांवों में तेज आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ था। प्रातः11 बजे श्रीमती अर्चना चिटनीस ग्राम इच्छापुर, वारोली, भोटा, धामनगांव का दौरा कर किसानों से भेंट करेगी। दोपहर 2 बजे ग्राम पातोंडा में श्री हनुमान मंदिर पर दर्शन कर आम भंडारे में भाग लेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आम जनता एवं कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगी।