गाजियाबाद – अच्छे क्वालिटी प्रोडक्ट्स और सही समय पे प्रोजेक्ट डिलीवर करने वाले एनसीआर रियल्टी मेजर साया होम्स ने अपने 16 साल के कामयाब सफ़र के बाद आज अपना प्रोजेक्ट साया गोल्ड अवेन्यू लॉन्च कर दिया है | यह प्रोजेक्ट इन्दिरापुरम, गाजियाबाद में आएगा |
5.25 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में कुल मिलाकर 1620 यूनिट्स होंगे | इस प्रोजेक्ट में 2/3/4 बीएचके के यूनिट्स हैं जो कि 1060 पर स्क्वायर फीट से लेकर 2485 पर स्क्वायर फीट के हैं | इस प्रोजेक्ट में जितने भी घर बनाएं जायेंगे उसमे सबसे अच्छे विशेषताएं दिए जायेंगे और आने वाले समय मे दाम की अच्छी बढ़ोतरी निश्चित है | यहाँ पर टियर 3 सिक्यूरिटी का बंदोबस्त किया गया है और पूरे प्रोजेक्ट में CCTV कैमरा मिलेंगे और हर एक अपार्टमेंट में विडियो फ़ोन इंस्टाल किये जायेंगे | हर एक टावर में तेज़ रफ़्तार वाली लिफ्टें भी लगायी जाएँगी और स्ट्रक्चर भूकंप प्रतिरोधक होगा |
जहाँ तक प्रोजेक्ट के स्थान की बात है यह प्रोजेक्ट गाजियाबाद के सबसे बेहतरीन क्षेत्र में स्थित है | यहाँ से एनएच् -24 शून्य किलोमीटर की दूरी पर है, आने वाला मेट्रो स्टेशन 5 मिनट की पद यात्रा की दूरी है और शिप्रा मॉल के सामने बनाया गया है | पुष्पांजलि अस्पताल और दिल्ली गेट 2 किलोमीटर की दूरी पर है | आनंद विहार रेलवे स्टेशन 10 किलोमीटर पर है और आई जी आई एअरपोर्ट मात्र 30 किलोमीटर पर है | इस प्रोजेक्ट में निवेश करने से निवेशक खूब लाभ उठा सकते हैं क्योंकि आने वाले समय पे यह जगह और डिवेलप करेगी | इस प्रोजेक्ट का बीएसपी 4215 पर स्क्वायर फीट है और कम्पनी ने यह प्लान किया है कि वह इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर 2018 तक डिलीवर करेंगे |
मिस्टर विकास भसीन, एमडी, साया होम्स ने कहा कि “ हमारा मुख्य मकसद यह है की हम अपने ग्राहकों को अच्छी और सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएं | साया गोल्ड एवेन्यू बहुत ही शानदार लोकेशन पे लाया जा रहा है जिसके आसपास मुख्य रोडवेज बने हुए हैं और मेट्रो स्टेशन भी आ रहा है | अस्पताल, स्कूल, शौपिंग मॉल, फायर स्टेशन की जैसी सारी सुविधाएं नज़दीक में ही होंगी | इसी बीच में अपने सभी एसोसिएट्स का धन्यवाद करता हूँ की जिनके बदोलत हमारे 16 साल भी पूरे हुए हैं |
:-अश्वनी कुमार