इंटरनेट पर एक खूबसूरत लड़की आपको हैलो बोलती है। आप भी उससे दोस्ती बढा़ना चाहते हैं। धीरे-धीरे ये दोस्ती बढ़ जाती है और बात प्यार, मोहब्बत पर आ जाती है।
जब आप उसकी मोहब्बत में पूरी तरह गिरफ्तार हो जाते हैं तब वो लड़की अपनी खराब आर्थिक हालत का हवाला देकर आपसे पैसे मांगती है।
आप उसके बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। बस. उसके बाद वो लड़की आपसे हमेशा के लिए संपर्क तोड़ लेती है।
खास बात यह भी इंटरनेट पर मौजूद ये लोग उन लोगों को जल्दी फंसाने कामयाब हो जाते हैं जो इंटरनेट पर गर्लफ्रेंड की तलाश में होते हैं।
घाना में इस तरह से इंटरनेट पर धोखाधडी़ करने का चलन जोरों पर है और कई युवा ‘लड़की बन’ इस तरीके से खासे रईस हो चुके हैं। घाना में इस तरह से पैसे कमाकर अमीर बने युवाओं को सकावा बॉयज कहा जाता है।
डेविड (नाम परिवर्तित) 25 साल के हैं। वो दो साल से इंटरनेट पर इसी तरह से लोगों को ठग कर पैसे कमा रहे हैं। वो कहते हैं, “मुझे पता है कि ये गलत है लेकिन इससे मुझे खासा पैसा मिलता है।”
डेविड के पास पहले पैसों की सख्त कमी थी। वो सड़कों पर सोते थे। फिर उन्होंने देखा कि उनके दोस्त इसी तरह से ठगी करके भरपूर पैसे कमा रहे हैं। तो उन्होंने भी ये काम सीख लिया और आज उनके पास किराए का एक महंगा फ्लैट है, कार है और मौज मस्ती के लिए भरपूर पैसा।
घाना के ये युवा इंटरनेट पर मूल रूप से यूरोप, अमरीका और एशिया के गोरे मर्दों को टारगेट करते हैं। ये अपने आपको एक खूबसूरत लड़की के तौर पर पेश करते हैं और फिर किसी लड़की की क्लिप नेट पर चला देते हैं।
जब सामने वाला पुरुष बात करने की जिद करता है तो ये स्पीकर या खराब माइक्रोफोन का बहाना बना देते हैं। डेविड दावा करते हैं कि लोगो को ठगने के इस काम में बडी़ मेहनत लगती है।
डेविड के मुताबिक, “आपमें धैर्य होना चाहिए। साथ ही आपको स्मार्ट, तेज और परिस्थितियों के हिसाब से बात बदलने का माद्दा होना चाहिए।” घाना के ये सकावा बॉयज बडे़ मशहूर हो रहे हैं।
इन्हें हर शनिवार रात घाना की राजधानी आक्रा के सैंटा मेरी उपनगर में देखा जा सकता है।