हैदराबाद – वोट के बदले नोट घोटाले के विवाद से जूझ रही चंद्रबाबू नायडू सरकार की एक मंत्री के आवास के परिसर में 10 लाख रुपए से भरा बैग मिला है। पीतला सुजाता नामक मंत्री ने ही इस लावारिस बैग की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने इसमें बम होने आशंका जताई थी। पुलिस ने आकर बैग चेक किया तो उसमें नोटों की गड्डियां मिलीं। इससे पहले, सोमवार को नायडू की पार्टी टीडीपी के एक एमएलए को विधान परिषद चुनाव से पहले एक निर्दलीय विधायक को कथित रूप से घूस देते समय गिरफ्तार किया गया था। इस बैग पर एक बुजुर्ग महिला ने अपना दावा जताया है और कहा कि उन्होंने ये पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे। उन्होंने कहा कि वह मंत्री के पिता से मिलने आई थीं, और वहां अपना बैग रख दिया था। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पीतला सुजाता का कहना है कि वह बैग पर अपना दावा जताने वाली बुजुर्ग महिला को नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। पुलिस ने आशंका जताई कि यह रकम शिक्षक भर्ती के लिए किसी कैंडिटेट की तरफ से दी गई घूस भी हो सकती है। इसकी वजह यह है कि इस बैग में एक कैंडिडेट का प्रवेश पत्र भी मिला है। जिला चयन समिति के परिणाम मंगलवार को आए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।