इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने बीते छह महीने में करीब 150 दोषियों की मौत की सजा के तामील करने के बाद अब इस्लामी कैलेंडर के पवित्र महीने रमजान के दौरान फांसी दिए जाने पर रोक लगा दी है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी कर सभी प्रांतों की सरकारों से कहा कि रमजान के दौरान कोई फांसी नहीं दी जाए।
रमजान के आगामी गुरुवार अथवा शुक्रवार से आरंभ होने की उम्मीद है। पिछले साल दिसंबर में पेशावर के एक सैनिक स्कूल में आतंकवादियों के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने मौत की सजा के तामील पर लगी रोक हटा ली थी। इस हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल थे।