इटली की नामी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी मैसेरती एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही है। पहले यह कार इटली की कार कंपनी फेरारी के साथ बेची जाती थी।
ऑटोमोबाइल बेवसाइट ऑटोकार के अनुसार मैसेरती कार कंपनी अब फिएट तथा अल्फा रोमियो सबग्रुप का हिस्सा है। कंपनी अपनी पहली डीलरशिप मुंबई में शुरू करने जा रही है।
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी सबसे पहले ग्रांटूरिज्मो जीटी कार को भारत में लॉन्च करेगी। यह चार दरवाजों वाली एक क्वाट्रोपोर्ट कार है, जिसमें वी8 इंजन लगाया गया है। इस इंजन से कार को 530 बीएचपी की पावर मिलेगी। यह ट्विन टर्बो इंजन है, जो फेरारी 488 में भी लगाया जाता है।
हाल ही में लॉन्च की गई मर्सडीज सीएलएस कॉम्पीटिटर में भी लगभग इसी क्षमता का इंजन लगाया गया है। ऐसी उम्मीद है कि मैसेरती अपनी नई कार को 80-95 लाख रुपए के बीच की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। ऑटो डेस्क