बाजार में आज दिनभर हरे निशान में कारोबार देखा गया और बाजार में शानदार तेजी बनी रही। कारोबार के अंत में भी बाजार 1.06 फीसदी चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है। मीडिया, मेटल और रियलटी शेयरों की गिरावट के बावजूद बाजार में शानदार तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 283.17 अंक यानि 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 27115 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.05 अंक यानि 1.03 फीसदी चढ़कर 8174 के स्तर पर बंद हुआ है।
एनर्जी शेयर 3.13 फीसदी चढ़कर बंद हुए और फाइनेंस शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। फार्मा शेयर 1.80 फीसदी उछाल के साथ और इंफ्रा शेयरों में 0.72 फीसदी की बढत के साथ बंद मिला।
दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.25 फीसदी की तेजी के साथ बंद देखा गया और ल्यूपिन 4.52 फीसदी ऊपर बंद हुआ। बीपीसीएल में 2.75 फीसदी और ओेएनजीसी में 2.61 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला। एशियन पेंट्स 2.37 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.26 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट 1.61 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.31 फीसदी नीचे बंद हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.17 फीसदी और पीएनबी में 0.94 फीसदी की तेजी रही। कोल इंडिया 0.79 फीसदी ऊपर बंद हुआ और सिप्ला 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में शारदा क्रॉप, त्रिवेणी टर्बाइन, गृह फाइनेंस, श्नाइडर इंफ्रा और राजेश एक्सपोर्ट्स में 16.91-7.05 फीसदी की तेजी रही और रीसा इंटरनेशनल, रेडिंग्टन, जेके बैंक, शोभा डेवलपर्स और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 4.99-2.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
स्मॉलकैप शेयरों में एलेंबिक, ओरिएंट होटल्स, एसई इंवेस्टमेंट्स, सोना कोयो स्टील, ओरिएंट पेपर में 12.64-7.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला और गिरने वाले स्मॉलकैप शेयरों में रीज टेलिविजन, विसागर पॉलिटेक्स, पॉनी शुगर्स, मेटालिस्ट फोर्जिंग और नवभारत वेंचर्स में 9.9-5.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।