टैबलेट के बढ़ते बाजार के बावजूद लैपटॉप अपनी उपयोगिता बनाए हुए है। टैबलेट्स का उपयोग जहां केवल ईमेल चेक करने, वेब सर्फिंग करने, गेम्स खेलने तथा फिल्में देखने के लिए किया जाता है। वहीं लैपटॉप अभी भी कार्यालय तथा घरों में उपयोग किया जाता है।
विंडोज 8 की लॉन्चिंग के बाद लैपटॉप का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में टच तथा टाइप दोनों फीचर होने की वजह से इसकी उपयोगिता बढ़ गई है। आइए, आपको 25000 रुपए तक की कीमत में आने वाले कुछ लैपटॉप्स के बारे में बताते हैं:
लेनवो का यह Miix 3 लैपटॉप टू-इन-वन उत्पाद है। इसकी बॉडी एलुमिनियम से बनाई गई है तथा यह काफी स्लीक है। इस लैपटॉप की स्क्रीन फुल एचडी है। हालांकि इसका डॉक एसर वन की तरह नहीं है। इस लैपटॉप को कीबोर्ड से अलग किया जा सकता है, जिससे यह एक टैबलेट की तरह बन जाएगा। Miix 3 का वेबकैम काफी अच्छा है तथा इससे मिलने वाली इमेज क्वालिटी भी बेहतर है।
वीडियो कॉल करने के आदी लोगों के लिए इसका अनुभव अच्छा रहेगा। इसमें सूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। इसकी स्क्रीन 10.1-इंच है। 1.3 गीगाहर्ट्स का इंटेल एटम क्वाडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 32जीबी की फ्लैश मेमोरी, माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट, 2 मेगापिक्सल का वेबकैम, वाइ-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो एचडीएमआई था 6800एमएएच की बैटरी है।
इसे लैपटॉप से ज्यादा लैपटैब कहना बेहतर होगा। मेटलिक फिनिश युक्त यह लैपटॉप, टैबलेट की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। यह एक मैग्नेटिक डॉक की वजह से कीबोर्ड से जुड़ा रहता है। जिसे जरूरत पड़ने पर अलग किया जा सकता है। हालांकि यदि आपने इसे लापरवाही के साथ पकड़ा तो यह दोनों अलग होकर गिर भी सकते हैं।
एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 6.5 घंटे का बैकअप देती है। इस लैपटॉप के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का एक्सेस भी मिलता है, जो कि क्लाउड बेस्ट सर्विस है। इसकी स्क्रीन 10.1-इंच की है तथा इसमें 1.3गीगाहर्ट्स का इंटेल एटम क्वाडकोर प्रोसेसर लगाया गया है। रैम 2 जीबी है तथा 32 जीबी की फ्लैश मेमोरी है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसमें एडिशनल स्टोरेज कार्ड लगाया जा सकता है। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट तथा रियर कैमरा है। वाइ-फाई, 3जी, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 तथा 7700एमएएच की बैटरी है।
इस लैपटॉप को बजट कैटेगरी का बेस्ट प्रॉडक्ट कहा जा सकता है। इसका कीबोर्ड काफी अच्छा है तथा यह क्लाउड बेस्ड ऐप्स को उपयोग करने की सुविधा देता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 16जीबी तथा यह इसका बूटिंग टाइम केवल 10 सेकेंड है। एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यूएसबी 2.0 के जरिए आप एक्सटर्नल हार्डडिस्क भी इससे जोड़ सकत हैं।
जोलो लैपटॉप एवीआई, एमओवी, एमपी4, एमपी3, एमकेवी, ओजीजी तथा डब्ल्यूएवी फाइल्स को भी सपोर्ट करता है। यदि आप इस लैपटॉप के उपयोग का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो आपके पास काफी अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
इसकी स्क्रनी 11.6-इंच की है। प्रोसेसर 1.8 गीगाहर्ट्स रॉकचिप आरके3288 क्वाडकोर है। रैम 2जीबी तथा फ्लैश 16जीबी है। वेबकैम एक मेगापिक्सल का है तथा बैटरी 4200एमएएच की है। यह लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
ऊपर वर्णित लैपटॉप्स से तुलना करने पर एसर वन आपको शायद ज्यादा आकर्षक न लगे। लेकिन आप इसे कीबोर्ड से अलग करके टैबलेट की तरह उपयोग कर सकते हैं। इस टू-इन-वन में दो कैमरे दिए गए हैं। वेबकैम वीजीए है, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आपको इससे अच्छी क्वालिटी नहीं मिलेगी। इस लैपटॉप के कीबोर्ड में M बटन काफी संकरी बनाई गई है, इस वजह से बाकी बटन्स की पोजिशन भी बदली गई है। इससे उन लोगों को परेशानी हो सकती है, जो स्पीड में टाइप करते हैं।
हालांकि इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह छह घंटे तक काम करती है। इस सेगमेंट में यह अकेला लैपटॉप है, जिसमें 500जीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है। इसके साथ ही एक्सटरनल यूज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है।
इसके तकनीकी पहलु की बात करें तो, स्क्रीन 10.1-इंच, प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्स का इंटेल एटम क्वाडकोर है। रैम 2जीबी है और फ्लैश मेमोरी 32 जीबी है। कीबोर्ड में 500 जीबी की हार्ड डिस्क लगाई गई है। रियर कैमरा 2 मेगापिकसल है तथा बैटरी 5700एमएएच है।