नई दिल्ली – साल 2007 के समझौता एक्सप्रेस मामले की जांच करने वाली नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को एक बड़ा झटका देते हुए अभियोजन पक्ष के तीन गवाह शुक्रवार को मुकर गए।
इंडियन एक्सप्रेस अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर आर. के. हांडा ने इस बात की पुष्टि की, ‘समझौता एक्सप्रेस केस के तीन गवाहों शिवम धाकड़, कविता और गणपति पंचकुला कोर्ट के सामने अपने बयान से मुकर गए।’
हालांकि सरकारी वकील ने इस बारे में विस्तार से कुछ बताने से इनकार कर दिया कि गवाहों के मुकरने से केस पर किस तरह से असर पडे़गा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुकदमे के कागजात देखने होंगे।
NIA के एक आला अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘अभियुक्तों के कई रिश्तेदार या करीबी दोस्त मामले के गवाह भी हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वे अपने गवाही से मुकर जाएं। हालांकि मुकदमे की सुनवाई ठीक से ही चल रही है और अभी तक इस सिलसिले में 180 गवाहों से जिरह की जा चुकी है।’