बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म “बजरंगी भाईजान” ने वीकेंड में स्पीड पकते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लगभग 103 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज 3 दिन में 100 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है।
फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ का बिजनेस का अच्छी शुरूआत की जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 64 करोड़ कमाए फिल्म ने रविवार को स्पीड पकड़ते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
हालांकि दूसरे स्क्रीन पर लगी साउथ की मेगा बजट फिल्म “बाहुबली” के मजबूत बॉक्स ऑफिस के बाद भी बजरंगी भाईजान ने जबरदस्त लोकप्रियता बटोरते हुए बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
ईद के मौके पर रिलीज होने के कारण फिल्म के बिजनेस को काफी लाभ हुआ जिसके चलते फिल्म ने ईद के दिन लगभग 36.50 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्धीकी और हर्षाली भी मुख्य भुमिका में हैं।
फिल्म एक पाकिस्तानी बच्ची के इर्द -गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार से बिछड़कर भारत में ही रह जाती है। तब बजरंगी भाईजान (सलमान) उसे वापस उसके परिवार से मिलवाते हैं। फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदारों में नजर आए हैं।