अलीराजपुर- लोकायुक्त पुलिस इंदौर की एक टीम ने आज दोपहर अलीराजपुर तहसील के हल्का नंबर 108 की महिला पटवारी विनीता अमलियार को बेहड़वा गाव के एक किसान दिलीपसिंह से 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया ।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के टीआई एस पी एस राघव ने बताया कि लोकायुक्त एसपी इंदौर अरुण मिश्रा से बेहड़वा गांव के किसान दिलीपसिंह ने यह शिकायत की थी, कि उनके हल्का नंबर 108 की पटवारी विनिता अमलियार उनके नामांकन दस्तावेज देने के बदले उससे 2000 रुपये रिश्वत की मांग कर रही है।
इस आवेदन पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज योजना बनाकर दो हजार रुपये के नोटो पर रसायनिक पावडर लगाकर फरियादी दिलीपसिंह को पटवारी को रिश्वत देने उनके शासकीय आवास पर भेजा ओर जैसे ही दिलीपसिंह से पटवारी विनिता ने रुपये हाथ मे लिऐ वैसे ही लोकायुक्त की टीम पहुंच गई ओर पटवारी के हाथ धुलवाकर पंचनामा बनाते हुऐ उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ के मामला दर्ज किया गया है ।
रिपोर्ट:- नरेंद्र गहलोत