नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश मंत्री पर हमला बोला तो कुछ ही देर बाद मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाबी हमला बोल दिया. सोनिया ने कहा था कि ‘सुषमा स्वराज थिएट्रिक्स (नाटक) में माहिर हैं.’
सोनिया को जवाब देते हुए ईरानी ने कहा, ‘सुषमा स्वराज को ड्रामेबाज कहना जनमत का अपमान है. कांग्रेस के पास सुषमा स्वराज पर आरोप साबित करने के लिए कोई प्रमाण नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहस से भाग रही है.
स्मृति ईरानी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘आज एक महिला होने के नाते मैं सवाल करना चाहती हूं, देश की संसद की गरिमा देश की स्पीकर हैं. क्या कांग्रेस महिलाओं का यही सम्मान करती है? स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस के लड़कों ने शर्ट उतार कर नग्न प्रदर्शन किया. क्या यही संस्कार राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को देना चाहते हैं?’
इससे पहले राहुल गांधी ने सुषमा पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘सुषमा जी ने जो भी किया, चुपके से किया. सुषमा जी को बताना चाहिए कि ललित मोदी ने खुद को जेल से निकलवाने के लिए उनके परिवार को कितना पैसा दिया. चोरी जब होती है तो चुपके से होती है और सुषमा जी ने यही किया.’