मुंबई – शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। अर्थव्यवस्था से जुड़े कमजोर आंकड़े जारी होने और प्रतिकूल ग्लोबल संकेतों की वजह से सेंसेक्स में 586 अंकों से ज्यादा गिरावट आई। निफ्टी भी 185 अंक से अधिक टूटा।
बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑटो कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। यही कारण रहा कि सेंसेक्स 586.65 अंक यानी 2.23 फीसदी गिरावट के साथ 25,696.44 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 185.45 अंक या 2.33 फीसदी गिरकर 7,785.85 के स्तर पर रहा।
बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, तेल-गैस और पावर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.6-2.1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 3.6 फीसदी टूटकर अक्टूबर, 2014 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 4.5 फीसदी गिर गया।
पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बीएचईएल और वेदांता में सबसे ज्यादा 7-3.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर और निफ्टी के 50 में से 45 शेयर बिकवाली के शिकार हुए। लेकिन, बजाज ऑटो, सन फार्मा और अंबुजा सीमेंट जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 0.8-0.2 फीसदी बढ़त पर बंद हुई।