नई दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उद्योग जगत की भागीदारी की वकालत की, वहीं इस बात पर बल दिया कि आप सरकार ने आसानी से व्यवसाय करने के लिए विभागीय प्रक्रियाओं को आसान बना दिया है।
उन्होंने साथ ही श्रम सुधारों, भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने और व्यवसाय तथा व्यापार संबंधित गतिविधियों को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों में प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए सुझाव मांगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप सरकार सेमिनारों में बड़ी बातें करने के बजाय शहर में व्यवसाय करने को आसान बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं।
केजरीवाल ने व्यवसायियों के लिए भ्रष्टाचार को सबसे बड़ी बाधा करार दिया। वहीं इस बात पर जोर दिया कि आप सरकार काफी हद तक इसे कम करने में सफल रही है। उन्होंने उद्योग जगत से इस बात का आग्रह किया कि वे अपनी सीएसआर राशि को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगाए और साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ रुपए खर्च किए जाएं।