सैमसंग दुनिया का पहला फोल्डेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। टेक वेबसाइट वीबो के अनुसार कंपनी अगले साल दुनिया का पहला फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन पेश करेगी। इस फोन के फीचर्स को लेकर जो खबरें हैं, उसके मुताबिक इसमें क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही इसमें 3जीबी की रैम भी होगी।
एक अन्य टेक वेबसाइट के अनुसार कंपनी अपने अगले साल के प्रॉजेक्ट पर काम कर रही है और इसका नाम प्रॉजेक्ट वैली है। इसमें संभवत: फोल्ड होने वाला डिस्प्ले होगा। इसी के साथ नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी।
बेंडेबल या फोल्डेबल प्लास्टिक डिस्प्ले से यह फायदा होगा कि स्क्रीन के क्रैक होने का डर नहीं होगा और बेंडेबल स्क्रीन गिरते ही अलग-अलग एंगल में मुड़ सकेगी। इससे टूटने का डर कम रहेगा।