नई दिल्ली [ TNN ] दिल्ली के आम नागरिक ने किया रिश्वत लेते हुए स्टिंग ऑपरेशन । वहीं इस मामले पर डीसीपी को शिकायत करने के 20 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।और तो और इस मामले में शिकायतकर्ता को भी विजिलेंस जाँच के नाम पर परेशान किया जा रहा है ।
दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी साऊथ वेस्ट डिस्ट्रिक के नारायणा थाने मे तैनात है जिसे पश्चिमि दिल्ली के मोहम्मद उस्मान नाम के युवक ने रिश्वत लेते हुए केमरे में कैद कर लिया और उसकी डीसीपी को शिकायत कर दी।
दरअसल उस्मान नारायणा स्तिथ पी वी आर पर फिल्म देखने गया था लेकिन जहाँ उसका पर्स गुम हो गया । जिसकी शिकायत उसने नारायणा थाने में की और उसके बाद एनसीआर कटवाने के नाम पर उससे ए एस आइ मंजू ने एक हज़ार रुपयों की मांग की जिसके बाद सात सो रुपयों का भुगतान कर दिया गया लेकिन इस पूरी बातचीत और लेनदेन की रिकॉर्डिंग उस्मान ने कर ली और 7 अप्रेल को रेकोर्डिंग की सीडी समेत डीसीपी साऊथ वेस्ट को शिकायत दे दी ।
उस्मान का आरोप है की अब तक महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी जबकि विजेलेंस जाँच के नाम पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है
रिपोर्ट -अजय कुमार