मुंबई – पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ब्रिटेन की नामी हवाई कंपनी ब्रिटिश एयरवेज (बीए) से गुस्सा हैं। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि ब्रिटिश एयरवेज ने सीटें उपलब्ध होने के बावजूद उनके परिवार का टिकट कंफर्म नहीं किया। यही नहीं, सामान भी गलत जगह पहुंचा दिया।
सचिन की इस शिकायत के बाद सोशलमीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने सचिन का पक्ष लिया और ब्रिटिश एयरवेज को आड़े हाथों लिया। तुरंत ही #BAdserviceBA ट्रेंड करना लगा।
ट्वीट पर दी सफाई , लोगो ने जताया रोष
सचिन द्वारा गुस्सा जाहिर किए जाने के बाद कंपनी ने भी ट्वीट कर सफाई दी।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा, सचिन हम इसके लिए माफी मांगते हैं। कृपया आप अपने बेगेज के संदर्भ में पूरा नाम, पता और अन्य विवरण हमें भेज दें, ताकि हम उसकी तलाश कर सकें।
इस पर सचिन के एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया दी, क्रिकेट के भगवान का पूरा नाम पूछ रहे हैं, जिसे पूरी दुनिया जानती है।
मिहीर शर्मा ने ट्वीटर प्रतिक्रिया दी कि प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटेन से तुरंत वापस जाना चाहिए क्योंकि वहां कि कंपनी सचिन का पूरा नाम पूछ रही है। यह भारत और भारतीय संस्कृति का अपमाना है।