खरगोन : जिले के बड़वाह के निकट बीती देर रात नर्मदा नदी के मोरटक्का पुल से एक टवेरा वाहन रेलिंग तोड़ते हुए रेत और पत्थरों पर लगभग 25 फुट नीचे गिरने से उसमें सवार चार लोगो की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये।
बड़वाह की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) निशा रेड्डी ने आज यह जानकारी देते हुए ‘भाषा’ को बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए इन्दौर भेजा गया है। इस हादसे में टवेरा चालक, एक महिला, एक किशोरी तथा दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टवेरा वाहन पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
एसडीओपी ने कहा कि मारे गए लोगों में वाहन चालक मुकेश नागरिया (35), अनिता (17), पाचूबाई (45) और वैशाली (2) शामिल हैं। ये सभी लोग धार जिले के माण्डू के रहने वाले है और आज कार्तिक पूर्णिमा पर ओंकारेश्वार स्ना्न और दर्शन-पूजन के लिये जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और देर रात ही सभी छह घायलों की हालत गंभीर होने पर बड़वाह अस्पताल से इन्दौर भेज दिया गया। बड़वाह में आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवारजन को सौंप दिया गया।निशा ने कहा कि पुलिस ने प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। – एजेंसी