नई दिल्ली- कानपुर में छेड़खानी से परेशान आज एक नेशनल बास्केट बॉल खिलाड़ी ने आत्मह्त्या कर ली. परिजनों के अनुसार उसका एक दोस्त उससे छेड़खानी करता था. कल उसने घर पर आकर भी छेड़खानी की थी जिस पर छात्रा के भाई से उसको पकड़ कर मारा भी था.
भाई ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई थी छात्रा तब से ही डिप्रेशन में थी आज उसने फ़ासी लगा ली इस छात्रा ने इस साल गुजरात में नेशनल बास्केट बाल टूर्नामेंट में दुसरा स्थान पाया था. छात्रा हरिराय एकेडेमी में इंटर की छात्रा थी.
वह कॉलेज में बास्केटबाल की कैप्टन भी थी. इसी साल उसने गुजरात में हुई आईसीएससी बोर्ड की नेशनल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान जीता था. इसके पहले छात्रा पिछले साल कलकत्ता में भी गई थी. छात्रा के पिता एयर फ़ोर्स अधिकारी थे जबकी मां एचएएल में अधिकारी है. छात्रा का भाई डॉक्टर है.
आरजू के भाई का आरोप है कि दीपेश संखवार नाम का शख्स उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था. दीपेश के पिता छोटेलाल संखवार लखीमपुर खीरी में पुलिस विभाग में हैं. पुलिस अधिकारिओ का कहना है कि शिवम की तरफ से रिपोर्ट लिख कर जांच शुरू कर दी है.-एजेंसी