नई दिल्ली- गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में श्रीराम कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स के टाउनहॉल में छात्रों के साथ ‘आस्क सुंदर सेशन’ में रूबरू हुए। इस दौरान उन्हें छात्रों से बहुत दिलचस्प जानकारी सांझा करते हुए कहा कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे। पिचाई ने कहा कि उन्हें टी-20 बहुत पसंद है।
एक सवाल का जवाब देते हुए पिचाई ने कहा कि मैं क्रिकेटर बनना चाहता था। सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा फैन था। लेकिन मैं हमेशा टेक्नोलॉजी से प्यार करता था। यही मुझे इस प्रोफेशन में खींच लाया। जब उनसे पूछा गया कि अगर वो गूगल के सीईओ नहीं होते तो क्या कर रहे होते तो उन्होनें कहा कि वो कोई सॉफ्टवेयर प्रोडक्च बना रहे होते।