नई दिल्ली – डीडीसीए के मुद्दे पर चौतरफा हमला झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली के बचाव में जहां पार्टी खड़ी है वहीं अब पीएम मोदी भी खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं।
मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा कि हवाला केस में जिस तरह से आडवाणी जी पर आरोप लगाए गए, लेकिन वो बेदाग होकर बाहर निकले ठीक उसी तरह अरुण जेटली भी बेदाग होकर बाहर निकलेंगे।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित तौर पर सरकार के खिलाफ आरोप लगा कर बदनाम करने की कोशिश कर रही है लेकिन उससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच खबर है कि इस बैठक में कीर्ति आजाद मौजूद नहीं है।
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने बैठक का बहिष्कार नहीं किया है। मैं बैठक में पूर्व में किए गए कमिटमेंट की वजह से नहीं गया हूं लेकिन सदन में मौजूद रहूंगा। खबर यह भी है कि पार्टी कीर्ति आजाद के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।