नई दिल्ली – डीडीसीए में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही पार्टी के मंत्री पर सवाल उठाने वाले सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ भाजपा सख्त कार्रवाई कर सकती है। संकेत हैं कि पार्टी आलाकमान आजाद को सस्पेंड करने तक का फैसला कर सकता है।
पार्टी का मानना है कि आजाद ने विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर खुलेआम जेटली को शर्मिंदा किया। मालूम हो, आजाद ने डीडीसीए में जेटली पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है। यही नहीं संसद में बयान देकर सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक, संसद का शीत सत्र समाप्त होने के बाद पार्टी कीर्ति को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। बुधवार को संसद के मौजूदा सत्र का आखिरी दिन है।
जेटली ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत छह आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस किया है।