नई दिल्ली – राजधानी में प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने ‘ऑन एंड ईवन’ सिस्टम लागू करने की कवायद शुरू की है। इस बीच, सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि इस व्यवस्था में वीआईपी की सूची क्यों बनाई जा रही है? यह सब पर लागू होना चाहिए।
वाड्रा ने आज ट्वीट किया, छूट की समानांतर सूची बनाना पूरी तरह से पाखंड है। यदि जनता की भलाई के लिए कोई कानून बनाया जा रहा है तो यह सब पर लागू होना चाहिए।
मालूम हो, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड एंड ईवन फॉर्मूल के ब्लू प्रिंट जारी करते हुए उन 20 श्रेणियों का ऐलान किया है, जिन्हें छूट प्राप्त नहीं होगी। हालांकि उन्होंने खुद को कानून के दायरे में रखा है, लेकिन बड़ी संख्या में वीआईपी को छूट दी गई है। वाड्रा ने इसी पर सवाल उठाया है।