नई दिल्ली – दिल्ली क्रिकेट बोर्ड (डीडीसीए) में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए राहत की बड़ी खबर है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए तीन सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट में जेटली का नाम नहीं है। एक तरह से इसे जेटली को क्लीन चिट माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आयोग को यह इस बात की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि जेटली के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ या नहीं? रिपोर्ट में कुछ अनियमितताओं का जिक्र है, लेकिन बतौर डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली पर किसी तरह की धोखाधड़ी का मामला नहीं पाया गया है।
247 पन्नों की रिपोर्ट में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के निर्माण में आर्थिक अनियमितताओं की बात कही गई है, लेकिन जेटली के कार्यकाल में किसी तरह की गड़बड़ी का जिक्र नहीं है।