जयपुर- राज्य सरकार पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगा कर उमराव मल सालोदिया से उमराव खान बने राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी 26 करोड़ की एक जमीन के मामले में भ्रष्टाचार के केस में फंसे हैं। राजस्थान का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है।
यह मामला भीलवाड़ा में 21 बीघा जमीन से जुड़ा है और सालोदिया पर आरोप है कि उन्होने रेवेन्यु बोर्ड के अध्यक्ष पद से तबादला होने के बाद बैक डेट में संबंधित पक्ष में स्टे का आदेश दे दिया। मामले की जांच दो वर्ष से एसीबी में चल रही है।
दिसबंर 2013 में एसीबी में यह केस दर्ज हुआ था। सूत्रों का कहना है कि वैसे तो इसकी जांच काफी धीमी गति से चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें तेजी आ गई थी और खदान घूसकांड में फंसे अशोक सिंघवी के बाद राजस्थान के एक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर एसीबी का शिकंजा कसने वाला है।
सालोदिया के वीआरएस लेने और धर्म परिवर्तन किए जाने के निर्णय को अब इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है, हालांकि जानकारों के अनुसार वीआरएस लेने के बाद भी यदि जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो उनका बच पाना मुश्किल है।