इंदौर : इंदौर में आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने प्रदेश सरकार को लेकर सवाल खड़े किए हैं अजय दुबे का कहना है कि सीबीआई जांच से बचने के लिए सरकार ने लगभग सवा करोड रुपए वकीलों पर खर्च किए अजय दुबे का दवा है कि मंहगे वकीलो को सीबीआई से बचने के लिए मोटी फ़ीस चुकाई गई ।
दस्तावेज़ों के बारे मे अजय दुबे का कहना है कि दस्तावेज़ उनको कंही और से मिले है आरटीआई पर सुनवाई को लेकर कहा कि सूचना के अधिकार में दस्तावेज़ नही मिलते साथ ही पाँच दिसम्बर को इंदौर में होने वाली सूचना आयोग कि लोक अदालत नही लगी जिससे जनता को परेशानी हुई।इसको लेकर सूचना आयुक्त इंदौर संभाग गोपाल दंडोतिया पर आरोप लगाए।
जिन वकीलों का अजय दुबे ने नाम लिया उनमें सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ वक़ील विभा दत्त जस्टिस उदय ललित को अस्सी लाख व वक़ील एल नागेश्वर राव को 16 लाख सहित कई वकीलों को भुगतान किये जाने कि बात कही ।