खंडवा : श्री गणेश गौशाला की आबना नदी के किनारे ग्राम रोशनाई में स्थित 16 एकड़ भूमि पर इस गौशाला का निर्माण किया जाएगा जिसमें 6 एकड़ क्षेत्र में गौवंश आवास गृह, पंचगव्य औषधि केंद्र, गौ चिकित्सा केंद्र, कार्यालय एवं कर्मचारी आवास गृह का निर्माण किया जाएगा। शेष भूमि पर गौवंश के लिए हरा चारा एवं अन्य पशु आहार उगाया जाएगा। उपरोक्त रूपरेखा श्रीगणेश गौशाला की मकर सक्रांति उत्सव हेतु आयोजित समिति की बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल ने प्रस्तुत की।
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्रीगणेश गौशाला में मकर सक्रांति का पर्व उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें गौग्रास, गौपूजन एवं सक्रांति पर दान एवं गौग्रास का महत्व विषय पर उद्बोधन भी होगा तथा गौशाला समिति की ओर से 14 जनवरी को महिलाओं का हल्दी-कुमकुम एवं सुहाग सामग्री कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें गौशाला की ओर से भी महिलाओं को यह सामग्री प्रदान की जाएगी।
इस कार्यक्रम हेतु महिलाओं की बैठक का आयोजन 10 जनवरी को दोपहर 4 बजे श्रीगणेश गौशाला में किया गया है, जिसकी संयोजिका श्रीमती शोभा तोमर को नियुक्त किया गया है। समिति की बैठक में सचिव अशोक अग्रवाल, सह सचिव रामचंद्र मौर्य, भूपेन्द्रसिंह चौहान, किरण पटेल, महेन्द्र शर्मा, सुनील बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, लखनलाल नागोरी, अखिलेश गुप्ता, मन्नालाल अग्रवाल, डीएन पांडे, सुनील जैन, भानु भाई पटेल, विजय मित्तल, अनिल मित्तल सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी समिति सदस्य भूपेन्द्रसिंह चौहान द्वारा दी गई। -demo pic