शंघई – चीनी शेयर बाजार में करीब 7 फीसदी की भारी गिरावट के बाद गुरुवार को इसे पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया। सुबह 9.58 बजे जब बाजार को बंद किया गया तब चीनी शेयर बाजार का बेंचमार्क शंघई कंपोजिट इंडेक्स 7.32 प्रतिशत की गिरावट यानी कि 245.95 अंक गिरकर 3115.89 पर आ गया था।
इसके अलावा चीन के दूसरे एक्सचेंज शेनझेन कंपोजिट इंडेक्स 8.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ यानी कि करीब 178.08 अंक फिसलकर 1955.88 पर आ गया।
चीन की इस बड़ी गिरावट का सीधा असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान ही भारतीय शेयर बाजार करीब 300 अंक फिसले। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह करीब 9.30 बजे 289.15 अं फिसल कर 25117.18 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 90.40 अंक गिरकर 7650.60 पर कारोबार करता नजर आया।