खरगोन- छोटे छोटे बच्चे करते थे दिन भर मिर्ची के डंठल तोड़ने का काम । मिर्ची की धांस से बच्चे को हो रही थी खाँसी और स्वास् सम्बन्धि रोग लेकिन पेट भरने के लिए कर रहे थे खतरनाक काम ।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी अंचल चैनपुर थाने के मारुगढ़ में पुलिस ,श्रम विभाग और सामाजिक कल्याण विभाग की सयुंक्त टीम ने शनिवार को एक मिर्ची कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्यवाही करते हुए 65 बाल मजदूरों को मजदूरी करने से मुक्त कराया ।
पुलिस ने कार्यवाही के बाद स्माइल आपरेशन के तहत बाल मजदूरों को माता -पिता को सौंपाते हुए मिर्ची ठेकेदार और कोल्ड स्टोरेज पर कार्यवाही की।
पूरी जानकारी में बताया जा रहा है कि मारूगढ़ में मिर्ची कोल्ड स्टोरेज पर 5 से 10 वर्ष के बच्चों से मिर्ची डंठल तुड़वाने का कार्य बड़े पैंमाने करवाये जाने की लगातार शिकायतों के चलते शनिवार को भीकनगांव स्टॉफ करणसिंग रावत के नेतृत्व में सयुंक्त दल ने मिर्ची कोल्ड स्टोरेज मारूगढ़ जो की आवासीय संघ भोपाल द्वारा संचालित होकर स्वामी विवेकानन्द विपणन संस्था द्वारा चलाया जा रहा है पर कार्यवाही की ।