नई दिल्ली- प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ बीते वित्तीय वर्ष के अंत में यानी 31 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सिर्फ़ 4700 रुपए की नकदी थी ! प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया है कि मोदी की कुल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए है जबकि 18 अगस्त 2014 को घोषित संपत्ति 1.26 करोड़ रुपए थी ! 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी के पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है !
उनका बैंक खाता गुजरात में है ! दिल्ली में उनका कोई खाता नहीं है ! नरेंद्र मोदी के ऊपर कोई क़र्ज़ नहीं हैं ! आभूषणों के नाम पर उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं जिनका वजन 45 ग्राम है !
वहीँ खबरों के अनुसार नरेंद्र मोदी के नाम गांधीनगर में 169.81 वर्गमीटर पर बने एक मकान का चौथाई हिस्सा है और ये उन्होंने 25 अक्तूबर 2002 को ख़रीदा था ! बचत के नाम पर उनके पास 20 हज़ार रुपए क़ीमत के एलएंडटी इंफ़्रा बॉन्ड्स हैं और 5.45 लाख रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र हैं ! उनकी जीवन बीमा पॉलिसी की राशि 1.99 लाख रुपए है ! उनकी कुल चल संपत्ति 41.15 लाख रुपए की है ! [एजेंसी]