वड़ोदरा– गुजरात में लव जिहाद का Whatsapp मेसेज वायरल होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ! खबर अनुसार यह मैसेज स्टूडेंट ऑफ मुस्लिम यूथ फोरम की ओर प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि वडोदरा पुलिस ने इसे पुराना मैसेज बताते हुए इसे शेयर नहीं करने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर वायरल हुए इस व्हाट्सएप मैसेज में गैर-मुस्लिम लड़कियों से प्यार करने के लिए बाकायदा अलग-अलग रेट भी रखे गए हैं। यह मैसेज शहर के एसएसजी अस्पताल के मेडिको लीगल अधिकारी भावेश नायक के व्हाट्सऐप ग्रुप में आया और उसके बाद मीडिया में छा गया। साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुट गई है।
लव जेहाद के नाम से वायरल इस मैसेज में लिखा है… ‘लव जेहाद मिशन फॉर यूनिवर्सल एंड ग्लोबल इस्लाम’, ‘लव इज नॉट अ क्राइम एंड जेहाद इज अल्लाज वर्क।’ संदेश अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में है। इसमें अलग-अलग धर्म और जातियों की लड़कियों के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है। मैसेज के साथ 11 संपर्क नंबर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा गुजरात के अलग-अलग शहरों के चार पते भी लिखे गए हैं। इनाम की रकम के लिए फोन नंबर और पते भी दिए गए है।
[एजेंसी]