नई दिल्ली – अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को एफ-16 फायटर जेट बेचे जाने के फैसले पर भारत ने गहरी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही भारत में अमेरिका के राजदूत को तलब किया और अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
अमेरिका के इस फैसले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, हम पाकिस्तान को एफ-16 विमान बेचने के लिए ओबामा प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी करने के फैसले से निराश हैं।
विकास स्वरूप के मुताबिक, भारत अमेरिका की इस राय से इत्तेफाक नहीं रखता है कि इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। पिछले कई सालों का पाकिस्तान का रिकॉर्ड खुद अपनी कहानी बयां करता है।
उन्होंने बताया कि कहा भारत अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को तलब कर अपनी नाराजगी जताएगा।