मुम्बई- महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों की के लिए उपरी उम्र सीमा सोमवार को बढ़ा दी। सामान्य श्रेणी के लिए उम्र सीमा 25 साल से बढ़ाकर 28 साल और आरक्षित श्रेणी के लिए उम्र सीमा 30 साल से बढ़ाकर 33 साल कर दी गई है !
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने एक ट्वीट में कहा कि सामान्य श्रेणी के लिए उम्र सीमा 25 वर्ष से बढ़ाकर 28 साल तथा आरक्षित श्रेणी के लिए उम्रसीमा 30 साल से बढ़ाकर 33 साल की जा रही है।
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि
@Dev_Fadnavis
Glad to inform that our govt increases the age limit for police recruitment from 25 to 28yrs(open category) & 30 to 33 yrs(reserve category)