नई दिल्ली- उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने बुधवार को कहा कि एयरसेल के प्रमोटरों के साथ दोनों कंपनियों के वायरलेस कारोबार के विलय के लिए चल रही वार्ता की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है, “रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आज कहा कि अब तक हुई बेहतर प्रगति के आधार पर उसने एयरसेल के शेयरधारक मैक्सिस कम्युनिकेशंस और सिंदिया सिक्योरिटीज एंड इनवेस्टमेंट के साथ आरकॉम और एयरसेल के भारतीय वायरलेस कारोबार के विलय और ओपेक्स तथा कैपेक्स सिनर्जी और आय वृद्धि जैसे विलय के संभावित लाभ पर वार्ता की विशेष अवधि का 60 दिन विस्तार कर 22 मई 2016 तक कर दिया।”
कंपनी ने कहा कि वार्ता की प्रकृति गैर-बाध्यकारी है।
बयान में कहा गया है, “कोई भी लेन-देन सौदे की ठीक तरह से पड़ताल किए जाने, निर्णायक दस्तावेजीकरण और नियामकीय, शेयरधारकों और अन्य तृतीय पार्टी की अनुमति पर निर्भर करता है। इसलिए लेन-देन हो जाने की कोई निश्चितता नहीं है।”
RCom-Aircel extend mobile business combination merger deal talks by 60 days आरकॉम, एयरसेल विलय वार्ता 60 दिन बाद [आईएएनएस]