चेन्नई- अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने सोमवार को प्रस्तावित हड़ताल पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सिर्फ आईडीबीआई बैंक कर्मचारियों की ही सोमवार को हड़ताल है।
एआईबीईए के महासचिव सी.एच.वेंकटाचल्लम ने रविवार को आईएएनएस को बताया, “लोगों में मन में कुछ भ्रम हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह हड़ताल सिर्फ आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों की ही होगी।”
उन्होंने कहा कि हड़ताल का आह्वान आईडीबीआई अधिकारियों और कर्मचारियों के यूनाइटेड फोरम ने किया है, जिसमें अखिल भारतीय आईडीबीआई कर्मचारी संघ और अखिल भारतीय आईडीबीआई अधिकारी संघ भी शामिल है। गौरतलब है कि सरकार बैंक में अपना हिस्सा 49 फीसदी से कम करना चाहती है और फिलहाल सरकार के पास करीब 80 फीसदी हिस्सा है।कर्मचारियों में किंगफिशर लोन मामले को लेकर भी रोष देखा जा रहा है। लोन रिकवरी को लेकर कर्मचारियोंऔर अधिकारियों में मतभेद सामने आ गए हैं।
IDBI Bank employees unions to go on pan-India strike from Monday All India Bank Employees Association