मुंबई- देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 53.65 अंकों यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,283.91 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.60 अंकों यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,698.90 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.55 अंकों की बढ़त के साथ 25,417.11 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.5 अंकों की बढ़त के साथ 7,741.00 पर खुला।
ज्ञात हो कि देश के शेयर बाजार शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद थे । शेयर बाजार गुरुवार को भी होली की वजह से बंद रहे थे। देश के शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.07 अंकों की बढ़त के साथ 25,337.56 पर और निफ्टी 1.60 अंक की मामूली बढ़त के साथ 7,716.50 पर बंद हुआ था।