भोपाल- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक विशेष पहल की है। दिल्ली में उन्होंने 80 देशों के राजदूतों को अक्टूबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया। साथ ही उनसे राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
शिवराज सिंह ने कहा एमपी में निवेश के अच्छे मौके हैं और इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए लाल फीताशाही को खत्म कर सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है। उन्होंने राजदूतों को 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सिंहस्थ कुंभ में भी शामिल होने का आमंत्रण दिया।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए एमपी में मेक इन एमपी के नाम से ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की शुरुआत की गई थी ! इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस ड्रीम समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, गौतम अडानी, साइरस मिस्त्री समेत करीब 40 जाने माने उद्योगपति ने हिस्सा लिया ।
वहीँ इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 20 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का आश्वासन भी दिया था ।
@Invest MP. Best place to invest in India, 80-countries-ambassadors-invitations-from-cm-shivraj